Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर जनसारंगी।
 भारतीय चिकित्सा महासंघ (आइ एम ए) मन्दसौर शाखा के आगामी सत्र के लिये मंदसौर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गोविन्द छापरवाल को अध्यक्ष चुना गया। डॉ छापरवाल का चयन गत दिवस  निर्वाचन अधिकारी डॉ सुरेश जैन  के संयोजन में संपन्न हुई बैठक में किया गया। सचिव पद डॉ सिद्दार्थ पाटीदार चूने गए।
बैठक में  उपाध्यक्ष डॉ के एल राठौर एवं डॉ रमेश कनेसरिया, सचिव डॉ सिध्दार्थ पाटीदार एवं सहसचिव डॉ विक्रांत भावसार ,कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश जैन पैथोलॉजी, क्लिनिकल सचिव डॉ सुरेश जैन, डॉ योगेंद्र कोठारी एवं डॉ प्रियंक चेलावत , सेंट­ल आई एम ए रिप्रेजेंटेटिव डॉ मुकेश बागड़ी एवं स्टेट रिप्रेजेंटेटिव डा अजय व्यास तथा डॉ मनीष आसवानी, महिला प्रतिनिधि डॉ प्रीति मनावत,डॉ अलका जैन , कल्चरल सेक्रेट­ी डॉ, संजीव मेहता एवं डॉ श्वेता पांडे को चुना गया।
बैठक के प्रारम्भ में डॉ के.एल. राठौर के मंदसौर जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनने पर स्वागत किया गया।  चुनाव प्रक्रिया के अंत में मंदसौर के पूर्व सीएमएचओं  डॉ डी एल राठौर के निधन पर श्रृध्दांजलि अर्पित कि गई।  बैठक में डॉ वी एस मिश्र, डॉ सुरेश जैन एमडी, डॉ रवींद्र पाटीदार, डॉ के सी श्रीमाल  सहितआइ एम ए मन्दसौर के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Chania