Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

शिकायत के बाद सायबर सेल ने धरदबोचा
मंदसौर जनसारंगी।
सौशल मीडिया डेटिंग एप (हिटवे) पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लेकमेल करने के मामलें में मंदसौर सायबर पुलिस ने रतलाम निवासी राहूल पिता प्रकाश सौलंकी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी ने पहले युवती की फर्जी आईडी बनाई, बाद में गंदे मैसेज भेज कर उसे ब्लेकमेल करने लगा। पिछले तीन महिनों से वह युवती को परेशान कर रहा था, शिकायत के बाद सायबर टीम ने उसे धरदबोचने की योजना बनाई ओर आखिर रतलाम से उसे पकड़ लिया। फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में सायबर टीम की यह लगातार तीसरी बडी कार्यवाही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राहुल पिता प्रकाश सोलंकी उम्र 32 वर्ष निवासी 03 राजेन्द्र नगर रतलाम पिछले करीब तीन महिने से मंदसौर की युवती को परेशान कर रहा था । इसकी युवती ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने सायबर टीम को निर्देश दिए ओर पुलिस ने आरोपी की पडताल करते हुए उसे राजेन्द्र नगर रतलाम से धरदबोच लिया। आरोपी पर पुलिस ने धारा 294, 354(डी) भादवि एवं 66, 67, 67(ए) आईटी एक्ट की धारा का इजाफा किया गया।
सायबर अपराध पर पुलिस की तीसरी कार्यवाहीं
लगातार बढ़ रहे सायबर अपराधों को रोकने में मंदसौर सायबर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाहीं है इससे पहले पुलिस ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ की युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के मामलें तथा शहर कोतवाली क्षेत्र में रेंडो सोशल मीडिया डेटिंग ऐप पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामलें का पर्दाफाश किया था। अब सौशल मीडिया एप हिटवे पर युवती को छबी धूमिल करने का मामला सामने आया है जिसे भी पुलिस ने सुलझा लिया है।
तकनीक का दुरूपयोग बन रहा परेशानी की वजह
 आज के तकनीकी युग में युवा वर्ग को तकनीक की सहायता से जहा कई सुविधायें मिली है वही इसी तकनीक के दुरूपयोग करने की वजह से खासकर युवा वर्ग भटक कर कई अपराध कर रहा है। वर्तमान परिवेश के  तकनीकी युग मे सायबर अपराधाें की बाढ सी आ गई है, एवं विगत कुछ वर्षो में सायबर संबंधी अपराधो में अप्रत्याशित वृध्दि हुई हैं, खासकर युवा वर्ग जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है ।उन्ही मे से कुछ युवा रंजीशवश या अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से आपराधिक मार्ग अपनाकर सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर फर्जी आई.डी बनाकर युवक,युवती की छवि धूमिल ,बदनाम करने का कार्य कर रहे है। जबकी तकनीक व्यक्ति की सुविधा के लिए होती है लेकिन इस तकनीक का दुरूपयोग परेशानी की वजह बन रहा है ऐसे में हर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है ताकी तकनीक का गलत उपयोग उसे परेशानी में ना डाले।

Chania