Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:


मंदसौर 10 नवम्बर 20/ विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना आज स्थानीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई। मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी श्री बिहारी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के श्री हरदीपसिंह डंग को निर्वाचित घोषित किया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री डंग को कुल 117142 मत प्राप्त हुए। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार को 87991, श्री चौहान शंकरलाल (बहुजन समाज पार्टी) को 2225, श्री संदीप राजगुरु (शिवसेना पार्टी) को 2044, श्री हरीश शर्मा (इंडिया जनशक्ति पार्टी) को 397, श्री हरदील मुरलीधर (निर्दलीय) को 410, श्री शकिल मंसूरी (निर्दलीय) को 426, श्री शेख अफसर बंगाली (निर्दलीय) को 1309, श्री सरदार सिंह सिसोदिया (निर्दलीय) को 1545 मत प्राप्त हुए।

प्राप्त कुल 1379 डाक मतपत्रों में सें भारतीय जनता पार्टी के श्री हरदीपसिंह डंग को कुल 813 डाकमत प्राप्त हुए। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार को 524, श्री चौहान शंकरलाल (बहुजन समाज पार्टी) को 8, श्री संदीप राजगुरु (शिवसेना पार्टी) को 7, श्री हरीश शर्मा (इंडिया जनशक्ति पार्टी) को 5, श्री हरदील मुरलीधर (निर्दलीय) को 4, श्री शकिल मंसूरी (निर्दलीय) को 4, श्री शेख अफसर बंगाली (निर्दलीय) को 8, श्री सरदार सिंह सिसोदिया (निर्दलीय) को 3 डाकमत प्राप्त हुए।

सुवासरा विधानसभा क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 1769 मतदाताओं ने दबाया।

 *स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न*

मंदसौर 10 नवम्बर 20/ जिले में सुवासरा विधानससभा उप निर्वाचन 2020 के तहत मतगणना का कार्य आज संपन्न हो गया। निर्वाचन प्रक्रिया के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी अधिकारी कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों एवं जवानों आदि सभी ने सराहनीय कार्य किया है। 

उन्होने सभी अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणना कर्मियों, माईक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात केन्द्रीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों का निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।
Chania