Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

    मंदसौर जनसारंगी।
बिती रात मंदसौर में दो जगह पर चोरी की वारदात हुई जिसमें रामटेकरी सिध्दचक्र विहार में एक सूने मकान में ताले तोडकर लॉखों रूपऐ कीकती जेवर और नगदी चोर चुरा ले गए इसके साथ ही दयामंदिर रोड़ पर एक मोबाइल की दूकान में चोरी की वारदात हुई यहां से ताले तोड़कर चोर ेंमोबाईल चार्जर, पॉवर बैंक सहित अन्य सामान चुरा ले गये  पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया है।
    शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि रामटेकरी सिध्दचक्र विहार निवासी कोचिंग    संचालक धर्मेन्द्र पुत्र सुरेशचन्द्र जोशी के मकान में चोरी की वारदात  हुई। धर्मेन्द्र जोशी छह दिसंबर को परिवार सहित पटलावद में अपने  रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वे अपने मकान पर ाला लगाकर गए थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दूध विक्रेता शांतिलाल   गुर्जर दूध देने के लिए आया। मकान के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था यह  देख शांतिलाल ने धर्मेन्द्र जोशी को फोन कर सूचना दी की ताला टूटा हुआ  है। यह सूचना मिलने के बाद धर्मेन्द्र व उनके स्वजन शाम चार बजे मंदसौर आ  गए। घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और गोदरेज के ताले टूटे हुए   थे। इसके बाद धर्मेन्द्र जोशी कोतवाली पहुंचा और अपने घर में हुई चोरी  के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को बताया कि उनके घर से चोर सोने    का एक हार, सोने की दो चूड़ी, सोने की एक चैन, सोने की एक अंगूठी, सोने का एक टीका, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने के चार जोड़ी झुमके, चांदी की  बिछिया, चांदी की आठ जोड़ी पायल, चांदी के 25 सिक्के एवं चार हजार रूपए नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि जेवर कितने ग्राम के है यह फरियादी  ने नहीं बताया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 में   प्रकरण दर्ज किया है।
  मोबाईल दूकान पर चोरी का भी सुराग नहीं
 दूसरी घटना दयामंदिर रोड़ पर हुई इसे बारे में जानकारी देते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात में दयामंदिर मार्ग   पर स्थित ज्योति मोबाइल नामक दुकान में भी चोरी की वारदात हुई। दुकान     संचालक दीपक पुत्र ओमप्रकाश जैन निवासी अभिनंदन कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज     कराते हुए बताया है कि सोमवार-मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनकी   दुकान के ताले तोड़े और दुकान के अंदर घुसकर चोर 25 पॉवर बैंक, एक   वायरलेस, पांच स्पीकर, 25 नग चार्जर, दो एयरफोन एवं 1940 रूपए नकदी चुरा  ले गए। दुकान से करीब 20 हजार रूपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने मामले    में अज्ञात चोरों के विरूध्द धारा 457, 380 में प्रकरण दर्ज किया है।
Chania