Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

राजस्थान के जोधपुर के बाद झालावाड़ में भी बर्ड फ्लू की हो चुकी है पुष्टी
मंदसौर जनसारंगी।

मंदसौर में पिछले चार-पांच दिनों में 100 कौओं की मौत से दहशत का माहौल बन रहा है क्योंकि राजस्थान के जोधपूर के बाद झालावाड़ में भी कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टी हो चुकी है ऐसे में कोरोना को झेल रहे मंदसौर में  कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। हालांकि प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिलहाल कोई हलचल नजर नहीं आई है, लेकिन झालवाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टी ने मंदसौर में भी भय पैदा कर दिया है जो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
राजस्थान के जोधपुर के बाद झालावाड़ में भी बर्ड फ्लू की पुष्टी हो गई है जहां बड़ी संख्या में कौओं की मौत का मामला सामने आया है। झालावाड़ में एवियन इन्फ्लूएंजा (एक तरह का बर्ड फ्लू) से कौओं की मौत की पुष्टि के बाद राज्य के पोल्ट्री फॉर्म का व्यापार करने वालों में हडकंप मचा है। झालावाड़ जिला प्रशासन ने राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। बालाजी क्षेत्र में ही 25 दिसंबर से लगातार कौओं की मौत हो रही है। यहां 100 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्या में कौएं बीमार हैं। फिलहाल, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि कितने कौओं की अब तक मौत हुई है। कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल भी भेजे गए हैं।
झालावाड़ की घटना के बाद मंदसौर में भी डेढ़ सौ से अधिक कौओं की मौत होने की जानकारी मिली है। समाजसेवी ओम बडोलिया के अनुसार अब तक एक सौ सत्तर से अधिक कौओं ने दम तोड़ा है। जिनका विधि विधान से अंतिम संस्कार भी किया गया। हालांकि मंदसौर में इतने कौओं की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है शहरवासियों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन झालावाड की घटना से मंदसौर के लोगों में सनसनी फैल गई है। यह सनसनी सोशल मीडिया पर चल रही खबरो ने भी फैलाई है। फिलहाल प्रशासन ने इस अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है, लेकिन लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है।
झालावाड़ में पक्षियों की मौत का पहला मामला
झालावाड़ में यह पहला मामला है जब पक्षियों में इस तरह की बीमारी सामने आई है। इधर, गुरुवार को कोटा से विशेषज्ञों की टीम झालावाड़ पहुंच गई है। यह टीम कौओं की जांच करेगी। फिलहाल, कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि होने के बाद शहर के सभी पोल्ट्री फार्म और इनसे जुड़ी दुकानों पर सैंपलिंग करवाई जा रही है। वहीं, बालाजी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म और अंडों की दुकानों की बिक्री को बंद करवा दिया गया है।

Chania