Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

ओखा-नाथद्धारा का दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर होगा ठहराव
मंदसौर जनसारंगी।

लाॅक डाउन के दौरान रेलवे ने यात्रि गाड़ियों का परिचालन बंद किया था ऐसे में अभी तक कई गाडियां फिर से शुरू नहीं हो पाई है जिसके कारण लगातार जनआंदोलन हो रहा है लगातार बंद, ज्ञापन के माध्यम से रेलवे सुविधाएं शुरू करने की मांग की जा रहीं है। रेलवों का परिचालन पहले की भांती किए जाने की मांग को लेकर पिछले दिनों सांसद सुधीर गुप्ता ने भी रेल मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात की थी जिसके बाद अब रेलवे ने 24 फरवरी से ओखा-नाथद्धारा साप्ताहिक ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के परिचालन के बाद नाथद्धारा और ओखा तक के लिए सीधी रेल सेवा यात्रियों को मिल सकेगी।
 यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर ओखा-नाथद्वारा के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 24 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा। जिसके तहत  गाड़ी संख्या 09575 ओखा नाथद्वारा स्पेशल एक्सप्रेस, 24 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, ओखा से प्रति बुधवार को चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(21.33/21.35), रतलाम(23.20/23.40), मंदसौर(01.10/01.12), नीमच(02.19/02.21) एवं चित्तौड़गढ़(03.30/03.40) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 05.55 बजे नाथद्वारा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09576 नाथद्वार-ओखा स्पेशल ट्रेन, 25 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, नाथद्वारा से प्रति गुरूवार को 20.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़(23.10/23.20), नीमच(00.17/00.19), मंदसौर(01.10/01.12), रतलाम(03.05/03.25) एवं रतलाम( 04.54/04.56) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 18.55 बजे ओखा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाड, आनंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ एवं मावली जक्शनं स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।  

Chania