Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

पुलिस के पहुंचने पर भी नहीं खोली शटर, ग्राहकों के वाहन जप्त
मंदसौर जनसारंगी।

कोरोना को काबू करने के लिए छोटे व्यापारी अपना कारोबार बंद कर घरों में बैठे है लेकिन कुछ बड़े कारोबारी पुलिस की आॅख में धूल झोककर कोरोना को फैलाने का काम करने से भी बाज नहीं आ रहे है। हालत यह है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी डरने का नाम नहीं ले रहे हैं । मंदसौर के कालाखेत स्थित इंदौर श्री कंगन एण्ड साडी पर ग्राहक होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो व्यापारी ने पुलिस के आवाज लगाने के बाद भी दूकान की शटर नहीं खोली बाद में पुलिस ने क्रेन को बुलाकर बाहर खड़े ग्राहकों के वाहनों को जप्त कर लिया।
बताया जा रहा है कि कालाखेत स्थित इंदौर श्री कंगन एण्ड साड़ी पर हर दिन शटर बंद कर ग्राहकों को सामान बेचने की खबरे पुलिस के पास आ रहीं थी इसी के चलते शुक्रवार को पुलिस दूकान के बंद शटर के अंदर ग्राहक होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाहर ग्राहकों के वाहन खड़े थे लेकिन दूकान का शटर अंदर से बंद किया हुआ था ऐसे में पुलिस ने शटर खुलवाने के लिए आवाज लगाई लेकिन अंदर से किसी ने भी शटर को नहीं खोला। ऐसे में पुलिस ने बाहर खड़े ग्राहकों के वाहनों को जप्त करने की कार्रवाहीं कीं । क्रेन की मदद से पुलिस ने वाहनों को उठवाकर थाने भिजवा दिया।
मंदसौर में कोरोना लगातार बेकाबू है ऐसे में व्यापारी खुले आम कोरोना नियमों की धज्जियां उडा रहा था यहीं नहीं दूकान के अंदर ग्राहक बिठाकर व्यापार किया जा रहा था जबकी यह कोरोना में कितना घातक साबित हो सकता है इसका खामियाजा खुद दूकानदार अथवा उसके परिवार या फिर वहां आने वाले ग्राहक और उनके परिवारों को भूगतना पड़ सकता है बावजूद इसके दूकानदार गंभीरता को समझने के बजाय कोरोना फैलाने का काम कर रहा था। उसके हौसंले इतने बुलंद है कि पुलिस के आवाज लगाने के बाद भी वह शटर खोलने को तैयार नहीं हुआ।

अब लापरवाहों को मै शर्मिदा हूं पोस्टर के साथ खिंचे फोटो

शहर में बिना वजह घूमने वालों की तादात पुलिस के कई जतन के बाद भी कम नहीं हो रहीं है। शुक्रवार को पुलिस ने बीपीएल चैराहे पर चैकिंग अभियान चलाया और आने -जाने वालों को रोका इसमें से अधिकांश लोग बिना किसी वजह से बाजार में निकले थे। उन्हें कोरोना की गंभीरता का जरा भी भान नहीं था । ऐसे में पुलिस ने मै शर्मिदा हूं मै अब से कोरोना कफ्र्यू का पालन करूगा के पोस्टर के साथ फोटो खिंचा और उसे सौश्यल मिडिया पर पोस्ट किया।
केरोना कफ्र्यू के दौरान बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस लगातार जतन कर रहीं है। कभी डंडे बरसाऐ जा रहे है, कभी उठक-बैठक लगवाई जा रहीं है, कभी जूलुस निकाला जा रहा है तो कभी सड़क पर प्राणायाम करवाया जा रहा है बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। हर दिन कई लोग पुलिस को बिना वजह बाजार में घूमते हुए मिल रहे है इसी के चलते शुक्रवार को पुलिस ने बीपीएल चैराहे पर पुलिस ने जांच की इस दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहनों को भी जप्ती में लिया और फोटो खिंचकर सौश्यल मिडिया पर वायरल भी किए।
Chania