Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

मंदसौर  जनसारंगी।
 कालाखेत-गांधी चैराहा मार्ग पर नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे 225 मीटर लंबे नाले का निर्माण चार माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इस कारण राहगीर और रहवासी परेशान हो रहे हैं। कार्य बंद होने का कारण ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। नाला निर्माण जब से शुरू हुआ है, तब से ही चींटी चाल से भी धीमी गति से चल रहा है। इसी के कारण चार माह बाद भी अधूरा ही है।
वार्ड 17 में एमआरसी स्कूल के सामने मार्ग पर नगर पालिका द्वारा करीब 225 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य फरवरी माह में शुरू किया था, लेकिन चार माह में सिर्फ खोदाई और आधा-अधूरा पक्का निर्माण ही हो पाया है। नाले का काम धीमी गति से चलने के कारण रहवासी और व्यवसायी परेशान हैं। इसको लेकर कई बार रहवासी व व्यवसायियों ने आक्रोश भी जताया। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के दौरान ही नाले की जेसीबी से खोदाई के दौरान बीएसएनएल की केबलें कट गई थीं। इसके बाद बीएसएनएल और नपा के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया। नाले का निर्माण कार्य तो एक तरफ रह गया और नपा के अधिकारी व बीएसएएनल के अधिकारी विवाद में ही उलझे रहे। इसके कारण भी नाले का काम प्रभावित हुआ और रहवासी, व्यवसायी व राहगीर परेशान होते रहे। कुछ दिन काम बंद रहने के बाद काम शुरू हुआ। नाले की दीवारें बनाने एवं अन्य कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया, लेकिन नपा द्वारा ठेकेदार को समय पर भुगतान जारी नहीं करने के कारण अब फिर से काम बंद हो गया है। भुगतान के कारण काम कई दिनों से बंद पड़ा है। इसके कारण रहवासी, राहगी सभी परेशान हो रहे हैं। नाले में सरिए निकल रहे हैं, इससे कभी भी कोई हादसा भी हो सकता है। जबकि नाले का निर्माण पूर्ण होने के बाद नाले को ऊपर से ढंकना भी है, ऐसे में अभी इतने काम में ओर कितना समय लगेगा यह अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं।

Chania