Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

कोरोना महामारी से हो रही लगातार  मृत्यु  एवं बीमारी  की रोकथाम की कामना को लेकर राष्ट्रहित में हो रहा अनुष्ठान
मंदसौर। कोरोना महामारी के कारण असमय  राष्ट्रभर में हो रही अकाल मृत्यु और बड़ी संख्या में बीमार हो रहे नागरिक गणों को बीमारी से मुक्ति मिले और यह कोरोना  नामक महामारी राष्ट्र से जड़मूल से खत्म हो इसी भावना को लेकर अग्रवाल समाज नरसिंह मंदिर ट्रस्ट मंदसौर द्वारा राष्ट्रहित में सवा लाख महामृत्युंजय जाप एवं नवचंडी अनुष्ठान का पंच दिवसीय आयोजन सोमवार से जनकुपुरा स्थित श्री नरसिंह मंदिर परिसर में भगवान महादेवजी का गुड़ के पानी से स्नान और जलाभिषेक करके पंडित संदीप  उपाध्याय के आचार्यत्व में  विद्वान पंडित पंकज उपाध्याय , प.गोपाल त्रिवेदी , पं. मनीष त्रिपाठी , पंडित रामकिशन शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया। जप प्रतिदिन विद्वान पंडित गण प्रातः 11 से संध्या 5 बजे तक करेंगे । शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।
 महामृत्युंजय  जप  अनुष्ठान  आरंभ  अवसर पर समाज की ओर से संकल्प ग्रहण करने हेतु नरसिंह मन्दिर ट्रस्ट सचिव राजमल गर्ग, ट्रस्टी गण नरेंद्र अग्रवाल, सुनील बंसल, एवं महावीर प्रकाश अग्रवाल, ओम अग्रवाल सर ,सन्तोष गोयल , हेमन्त अग्रवाल , अजय मित्तल, सत्यप्रकाश अग्रवाल , पंकज तापड़िया, मोनू सिंहल, सुमित मित्तल उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल ने कहां कि कोविड-19 के कारण पूरे राष्ट्र में व्यवस्था चरमरा गई है हर व्यक्ति परेशान है बीमारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है अस्पतालों में जगह नहीं है और  अनेक लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अग्रवाल समाज ने राष्ट्रहित की भावना के तहत सवा लाख महामृत्युंजय जप करवाए जाने का निर्णय लिया । आपने आमजन से आह्वान किया कि अपने अपने घरों में प्रतिदिन कम से कम एक एक महामृत्युंजय का जाप अवश्य करें ताकि राष्ट्र में पुनः खुशहाली कायम हो और हर व्यक्ति स्वस्थ और प्रसन्न जीवन जी सकें। 
नरसिंह मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजमल गर्ग ट्रस्टी नरेंद्र अग्रवाल , सुनील बंसल  ने कहा कि शास्त्रों में महामृत्युंजय जाप का विशेष उल्लेख दर्शा रखा है यह जाप करने से बीमार  व्यक्ति भी स्वस्थ हो जाता है राष्ट्रहित की भावना को लेकर अग्रवाल समाज ने सवा लाख महामृत्युंजय जाप करवाए जाने का बीड़ा उठाया । वर्तमान स्थिति में सब राष्ट्र वासियों को अपने अपने घरों में जप अवश्य करना चाहिए । भगवान की भक्ति और पूजा में ही शक्ति  निहित है। आपने कहा कि इस विपदा की घड़ी में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है और आज भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है ।
आचार्य पंडित संदीप उपाध्याय ने कहा कि महामृत्युंजय जाप का एक विशेष महत्व होता है महामत्युजंय जप में वह शक्ति निहित है कि म्रत्यु शैया पर लेटा हुआ व्यक्ति भी  स्वस्थ हो जाता है भगवान महादेव जी को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय जाप किए जाते हैं ताकि भगवान महादेव जी प्रसन्न हो और पृथ्वी पर जो उथल-पुथल चल रही है वह उथल-पुथल बंद हो आमजन स्वस्थ रहे खुशहाल रहे वर्तमान में कोरोना के कारण राष्ट्र में अनेक लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है बीमारी बढ़ रही है ऐसी स्थिति में मंदसौर का अग्रवाल समाज राष्ट्रहित में आगे आया और सवा लाख महामृत्युंजय जाप करवाए जाने का जो बीड़ा उठाया है निश्चित रूप से इसका लाभ राष्ट्र वासियों को मिलेगा और शीघ्र ही यह राष्ट्र कोरोना महामारी से मुक्त होगा।
Chania