Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

शामगढ़ में हुए हत्याकांड का 48 घंटे में ही पुलिस ने किया खुलासा
मंदसौर जनसारंगी।
अच्छा घर बनाने के लिए बेटे ने माॅ के हिस्से की जमीन को बेचना चाहा, उसका सौदा भी चार लाख रूपए में तय कर दिया लेकिन इसके लिए माॅ राजी नहीं हुई तो बेटे ने कुल्हाड़ी से अपनी ही माॅ की हत्या कर दी और घटना को लूट के लिए हत्या बताने के उद्देश्य से घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और खेत पर जाकर सो गया। शव मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और 48 घंटे में ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
यह जानकारी देते हुए शामगढ़ थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि 2 मई को ग्राम असावती मे मुन्नीबाई पति रतनलाल सौंधिया राजपुत का शव उसके घर में ही मिला था। प्रारम्भिक तौर पर ही मामला हत्या का लग रहा था जिसके चलते पुलिस ने हत्या की धारा 302 भादवी में प्रकरण दर्ज जांच शुरू की इसी दौरान पुलिस को पता चला की पिछले कुछ समय से परिवार मे जमीन के बंटवारे व बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढाया तो पता लगा कि घटना दिनांक से दो दिन पूर्व मृतिका मुन्नाबाई के पुत्र चंदरसिंह ने अपनी माँ की हिस्से की एक बीघा जमीन का सौदा चार लाख रुपये मे किया था जिसको लेकर मां बेटे मे अन बन चल रही थी बेटा चंदरसिंह चाहता था कि सौदे के रुपये से अच्छा घर बनाया जाये जिससे उसकी शादी हो सके । क्योंकि अच्छा घर नही होने से उसके लिए कोई रिश्ता नही आ रहा था ।परन्तु माँ इसके लिए तैयार नही थी। इस महत्वपूर्ण तथ्य के सामने आते ही पुलिस ने चन्दरसिंह पिता रतनसिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया ।
आरोपी चंदरसिंह ने पुलिस को बताया कि  घटना की रात्री मे उसके एवं उसकी माँ के बीच बहस हुई थी कि जमीन को बेचकर अच्छा मकान बनाया जाये जिससे मेरी शादी हो जाये। लेकिन बची हुई जमीन को बेचने में भी उसकी माँ अडंगा लगा रही थी,जबकि वह चाहता था कि बची हुई जमीन को बेचकर आराम का जीवन व्यतीत किया जाये ।जिसके लिए उसकी माँ तैयार नही हुई ।इस बात से नाराज होकर गुस्से में वह  खेत पर सोने के लिए चला गया था और यहीं उसने अपनी माॅ की हत्या करने साजिश को रचा, उ सने सोचा कि जब तक उसकी माँ जिन्दा है उसकी शादी नही होगी। इसी के चलते सुबह साढे चार बजे करीबन अंधेरे का फायदा उठाकर घर जाकर घर के पीछे की तरफ से अंदर जाकर पहले से घर मे सोई हुई माँ को घर मे पहले से ही रखी कुल्हाडी से सिर पर तीन वार कर मौत के घाट उतार दिया और घटना को दूसरा मोड देने एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से घर का सामान अस्त व्यस्त कर दिया और वापस खेत पर जाकर सो गया जिससे किसी को भी उस पर शक ना हो और फिर सुबह आकर सब के सामने नाटक किया की माँ अंदर से दरवाजा नही खोल रही व चैकीदार व आसपास की भीड को इकट्टा कर पुलिस को अपनी माँ की हत्या किसी अज्ञात बदमाश के द्वारा की जाने की झूठी जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की गई

Chania