Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर जनसारंगी।
मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही मंदसौर में भी प्री-मानसुन की आहट होने लगी है। बुधवार को मंदसौर जिले में कई जगहों पर ठंडी हवाऐ चली और छोटी काशी के नाम से विख्यात सीतामऊ मे तो ओले गिरे। तेज आंधी के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि पूरी तरह से मानसूनी बारिश का अहसास करा रहीं थी।
मौसम विभाग ने नौतपा के आखरी दिन यानी बुधवार केा बारिश की संभावना जताई थी। मंदसौर जिला मुख्यालय पर तेज ठंडी हवाऐ चली इसके साथ ही जिले भर में कई जगहों पर हवाऐ चली । हालांकि सुबह मौसम पूरी तरह से सामान्य था। सुबह सूर्य देव अपनी पूरी तपन के साथ उदय हुए थे पूरे दिन आसमान में धूप छाई रहीं लेकिन शाम होते-होते मौसम बदलने लगा। शाम करीब सवा चार बजे सीतामऊ में बारिश शुरू हो गई इसके साथ ही ओले गिरने लगे । ऐसा लग रहा था मानौ मानसूनी बारिश हो रहीं हों। इसके साथ ही मंदसौर शहर समेत जिले भर में कई जगहों पर आंधी-तुफान चला। जिससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया था। उधर मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसमें होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

Chania