Thursday, May 16th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
गौवंश मेडता सिटी पशु मेले से ले जाए जा रहे थे, ड्राइवरों के पास परिहवन संबंधी पत्र मिले, लेकिन गौवंश कू्ररतापूर्वक भरे जाने पर पुलिस इन्हें मुक्त कराया
पिपलिया स्टेशन।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के बीच रविवार को सुबह 9 बजे बही टोल टेक्स पर हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे 47 ट्रक पकड़े, इनमें 596 गौवंश बरामद हुए, इस मामले में करीब 100 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए गौवंश को गौशाला भिजवाया है। घटनास्थल पर कुछ ट्रकों के कांच हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं फोड़ दिए। ट्रकों में सवार ड्राइवरों के पास नागोर कलेक्टर व नीमच कलेक्टर के पत्र भी मिले है, जिसमें उक्त पशु श्री बलदेव पशु मेला मेडता सिटी से पशु पालकों द्वारा क्रय किए जाने व इनके परिवहन के संबंध में लिखा गया है और पत्र दिखाने पर किसी भी संगठन द्वारा परेशान नही किए जाने का जिक्र है। वहीं ट्रक के आगे कांच पर बलदेव पशु मेला मेडता सिटी 2024 रवाना टोकन लगा हुआ था, जिस पर ट्रक नम्बर अंकित है। वहीं मेला अधिकारी महेश्कुमार मीणा, मेला मजिस्ट्रट श्रीमती पूनम, मेडता उप पुलिस अधीक्षक पिन्टूसिंह के नाम व मोबाइल नम्बर अंकित है। हालांकि ट्रकों में ड्राइवरों के पास गौवंश के परिवहन संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए है, लेकिन इसमें अनियमितता होने ट्रकों में पानी, चारे की व्यवस्था नही होने पर पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे करीब पिपलिया के बही टोल टेक्स पर हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरी ट्रकों को रोका, जिसमें गौवंश भरे होने पर हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया, ट्रकें इतनी संख्या में थी कि इन्हें रोका तो पूरे मार्ग पर कतार लग गई। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि वह उक्त गौवंश मेड़ता सिटी राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के खंडवा,बडवा, बडगांव आकोद, सिंगोट, खरगोन, छिंदवाडा सहित विभिन्न क्षेत्र में किसानों को उक्त गौवंश देने जा रहे है, जबकि हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उक्त गौवंश कटने के लिए ले जा रहे है। हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस सभी ट्रकों को पिपलिया थाने पर ले गई। इसमें विवेचना के दौरान करीब 47 ट्रक निकले, जिसमें एक-एक ट्रक में 13 से 14 गौवंश कुल 596 गौवंश भरे हुए थे। क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में ट्रकों से गौवंश के बरामद होने की यह पहली घटना बताई जा रही है। देर शाम तक मामले को लेकर पुलिस थाने पर कार्रवाई जारी रही।
गौशाला में भिजवाए गौवंश:- मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि ट्रक ड्राइवरों के पास पशुओं को परिहवन करने संबंधी दस्तावेज थे, सभी गौवंश अलग-अलग लोगों के नाम से टोकन है। लेकिन इसमें अनियमितताएं थी, ट्रकों में गौवंश के चारे, पानी की व्यवस्था नही थी, वहीं संख्या भी अधिक थी, इस कारण इसे पशुकू्ररता मानते हुए प्रकरण दर्ज किया है, गौवंश को मंदसौर जिले की विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया है। विवेचना जारी है।

Chania