Monday, May 20th, 2024 Login Here
आर के आईवीएफ सेंटर,उदयपुर के डॉ तरुण अग्रवाल 19 मई रविवार को मंदसौर एवम् नीमच में खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील
एनडीपीएस, हथियारों की तस्करी समेत विभिन्न अपराध है दर्ज
मंदसौर निप्र।
मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस को जिस वांटेड ईनामी आरोपी रफीक पठान की तलाश थी। उसे प्रतापगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाली और भावगढ़ पुलिस को भी इस आरोपी की तलाश थी। इस पर कुल पच्चीस हजार का ईनाम घोषित था तो मंदसौर पुलिस ने भी रफीक पर पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। मंदसौर के एनडीपीएस एक्ट के मामले में कोतवाली पुलिस को इसकी तलाश थी। आपको बता दे कि इस पर मादक पदार्थाे की तस्करी, हथियारों की तस्करी, शासकीय कार्य में बाधा, पशु क्रुरता अधिनियम, जानलेवा हमला सहित कई संगीन मामले दर्ज है।
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना इलाके के अखेपुर गांव के वांटेड जिसको तीन राज्यों की पुलिस लम्बे समय से ढूंढ रही थी, पुलिस ने उसे शनिवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात पुलिस कई माह से तलाश थी। राजस्थान पुलिस ने आरोपी बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस जब बदमाश को अखेपुर गांव गिरफ्तार करने पहुंची तो महिलाओं ने विरोध किया, विरोध के बीच पुलिस रफीक को गिरफ्तार कर प्रतापढ़ ले आई। एसपी लक्षमण दास ने बताया कि अगस्त 2023 में अरनोद थाना इलाके एक महिला को पकडक़र 12 बोर की बंदूक, 21 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था, मामले में रफीक फरार था। आरोपी की मध्य प्रदेश गुजरात और राजस्थान पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी पर एनडीपीएस, जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा, अवैध हथियार की तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस को सूचना मिली कि रफीक अखेपुर गांव में है, जिसके बाद एक टीम को वहां भेजा गया। टीम ने गांव में दबिश देकर रफीक(40) पुत्र अकदर शाह को गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं ने रफीक को पकडऩे का विरोध किया और शोर मचाया, विरोध के बीच रफीक को थाने लेकर आए। आपको बता दे कि रफिक पर कुल पद्रह अपराध विभिन्न थानों पर दर्ज है। आठ सालों से तीन राज्यों की पुलिस को इसका इंतजार था।
कोर्ट ले जाते हुए हो चुका फरार
क्राइम ब्रांच इन्दौर मध्यप्रदेश के एनडीपीएस एक्ट के मामले में उपायुक्त अपराध इन्दौर महानगर द्वारा आरोपी पर 4 हजार रुपए इनाम, पुलिस थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश में दर्ज एक मामले में आरोपी पर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा 2 हजार, पुलिस थाना मन्दसौर कोतवाली पूछताछ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश के एनडीपीएस एक्ट मामले में पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर रखी थी। गौरतलब है कि आरोपी मध्यप्रदेश जेल से कोर्ट ले जाते समय पुलिस से झड़प कर फरार हो चुका है।
Chania