Sunday, May 19th, 2024 Login Here
आर के आईवीएफ सेंटर,उदयपुर के डॉ तरुण अग्रवाल 19 मई रविवार को मंदसौर एवम् नीमच में खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील
रतलाम जिले में एक दिन में दो सभाओं में कांग्रेस पर बरसे सीएम, सड़क मार्ग से नीमच पहुंचे, मनासा का दौरा निरस्त हुआ
रतलाम/ नीमच/ मंदसौर निप्र

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को रतलाम जिले के साथ ही मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आए। सीएम ने रतलाम जिले में दो आमसभा की इसके बाद सडक मार्ग से नीमच पहुंचे यहां से रोड शो के बाद मंदसौर पहुंचे। सीएम का मनासा दौरा निरस्त हो गया।
सीएम ने सबसे पहले सैलाना विधानसभा के सरवन व इसके बाद रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद में सभा ली। सीएम बांगरोद में मंच से कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांग्रेस की तुलना कंस से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व कंस एक समान है। कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया है और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कीचड़ में कमल खिलाने का काम किया है।
सीएम रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान के समर्थन में आमसभा लेने आए थे। 6 दिन में सीएम का रतलाम जिले में तीसरा दौरा था। दोपहर 3.30 बजे सीएम बांगरोद पहुंचे। सबसे पहले सीएम ने गांव में स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद मंच पर पहुंचे। मंच पर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर समेत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान समेत आदि नेता मौजूद रहे।
सीएम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष अपनी माता बहनों के बारे में सम्मान से कैसे देखते है। इनकी निगाह खराब है। इनसे बड़े वाले है जो आयटम कहते है और आगे जाओ जो राघौगढ़ से चुनाव लड़ रहे है। 10 साल मुख्यमंत्री रहे पूरे मध्यप्रदेश का बंटाढार कर दिया। ना नियत अच्छी ना भाव अच्छा और कहते है हमको जिताओ।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस व कंस का युग एक जैसा है। दोनों में कोई अंतर नहीं है। वह कितना पाप कर ले। उनकी निगाह नहीं बदलेगी। पूरे देश के अंदर कहने को नाटक चालू कर दिया। संविधान खतरे में आ जाएगा। 10 साल से सरकार चल रही तब तो संविधान खतरे में नहीं आया। 56 इंच की सरकार चल रही है। अब कैसे संविधान खतरे में आएगा।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वालों की दुकान है। राहुल गांधी बोलते गरीबी हटा देंगे। अरे इनसे पूछे तेरी मम्मी ने 10 साल सरकार चलाई तब गरीबी नहीं हटाई। चार से 14 तक रहने के बाद भी वह हटा नहीं पाई। इसके पिता जी, दादी, नाना भी सरकार चलाई तब गरीबी नहीं हटाई। सीएम ने कांग्रेस को मंजन बेचने वाला तक बताया।
वोट के चक्कर में सरनेम भी नहीं बदला

सीएम ने इंदिरा गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर अपनी सरकार बनाई, इसलिए अब कांग्रेस को सभी ने नकार दिया है। सीएम ने कहा कि बहन बेटी की शादी हो जाए तो सरनेम बदल जाता है। लेकिन वोट के चक्कर में प्रियंका गांधी हो गई। वाड्रा को वोट कौन दे इतने लालची लोग देखे नहीं।
सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेसी राम मंदिर निर्माण में भी रोड़ा बनकर सामने आए थे। इन्होंने कभी देश का भला नहीं किया। इन्होंने हेलीकॉप्टर को बड़े लोगों की चीज बताया। लेकिन हमने निर्णय लिया है कि अब गरीब के इलाज में बड़े शहर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री का मनासा रोड़ शो निरस्त, कार्यकर्ताओं में निराशा
मनासा  निप्र
। मनासा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो निरस्त हो गया बाद में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ पूर्व निर्धारित मार्ग पर जनता का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दो दिनों से शहर में तैयारिया की गई थी, ,मारु फार्म हाउस से भाटखेड़ी बाय पास से मंशापूर्ण बालाजी मंदिर रोड,सब्जी मंडी से बस स्टेण्ड रोड़ पोस्टरों व स्वागत द्वार से सजा हुआ था, पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ जूटा हुआ था। शाम चार बजे से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने कुछ मार्गों को परिवर्तित कर दिया जिससे आम लोगों को परेशानी हो रहीं थी। सूर्य की तेज तपन के बावजूद हेलीपेड से लेकर पूरे रोड़ शो मार्ग में पुलिस के जवान पसीना बहा रहे थे लेकिन शाम को अचानक दौरा निरस्त होने की खबर आई जिसके बाद कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल बन गया।
देर रात मंदसौर पहुंचे मुख्यमंत्री आज प्रबुद्ध जनों से चर्चा करेंगे, भानपुरा एवं शामगढ़ में  सभा
मंदसौर निप्र। 
मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच में रोड शो कर देर रात मंदसौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंदसौर के नक्षत्र गार्डन में प्रबुद्ध जनों से चर्चा करेंगे इसके बाद मंदसौर जिले के भानपुर एवं शामगढ़ में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा मीडिया संयोजक एंव भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में आज 8 मई को भी मंदसौर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेगे। कार्यक्रम अनुसार  आज  08 मई को प्रातः 08 बजे नक्षत्र गार्डन पर पार्टी के कार्यक्रम में सहभागीता कर प्रातः 10 बजे भानपुरा पंहुच कर भव्य आमसभा को संबोधित करेगें।  भानपुरा से शामगढ प्रस्थान कर शामगढ़ में दोपहर 11ः15 बजे सभा को संबोधित करेगें। मुख्यमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान सम्पूर्ण दो दिवसीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, केबीनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग,  सहित संसदीय क्षेत्र के समस्त वर्तमान एंव पूर्व जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारीगण साथ रहेगें।

Chania