Sunday, May 19th, 2024 Login Here
आर के आईवीएफ सेंटर,उदयपुर के डॉ तरुण अग्रवाल 19 मई रविवार को मंदसौर एवम् नीमच में खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील
भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने रामपुरा मंडल में किया जनसंपर्क
मंदसौर/नीमच
-मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम किया है। मोदी सरकार ने आम आदमी को ध्यान में रखकर कई योजना बनाई हैं। आज 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। देश के विकास को गति देने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने बीते 10 साल में विकास के मंत्र के साथ काम किया है। आगे भी इस मंशा से काम करेंगे। भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने और देश के विकास को गति देने का काम मोदी जी कर रहे हैं। अब हमारी बारी है कि अब हम उनको कुछ देने का काम करे।
यह बात भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने रामपुरा मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होने कहा कि बिजली, पानी, मकान, शौचालय जैसी सुविधाओं को गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने की योजनाओं हो इन सभी ने जमीनी स्तर पर क्रांति ला दी है।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने रामपुरा मंडल के बरलाई,सिंघाडिया पिपलिया, राईपुरिया, चचोर, देवराज, बमपुरा, भमेसार, बासनिया, भगोरी, जन्नोद, दुधलाई, खेतपालिया, मजिरिया, बारवाडिया, चन्द्रपुरा, अमरपुर, बैसला, भदाना में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षाे में संसदीय क्षेत्र में विकास के कार्याे में कोई कमी नहीं छोडी है। हर वर्ग को लाभ पहुंचे मोदी की योजनाओं का लाभ दिलाया है। रामपुरा मनासा सिंचाई योजना से 215 ग्रामों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। किसान तीन तरह फसलों का लाभ ले सकेगा जिसेस उसकी आर्थिक स्थिति ओर अच्छी होगी। सडक निर्माण में 78 करोड की लागत से नीमच-मनासा मार्ग का निर्माण हो या नीमच सिंगोली मार्ग के उन्नयन रेलवे के दोहरीकरण ने क्षेत्र को महानगरों से जोड दिया है। लगभग 10 करोड रूपए की लागत से महामाया भादवा माता कॉरिडोर का निर्माण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और नर्सिग कॉलेज,केंन्द्रिय विघालय, पीएमश्री स्कुल, सीएम राइज स्कुल की सौगात से आज संसदीय क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगेगा। मोदी सरकार की किसान हितैशी अफीम निती से क्षेत्र के हजारों किसानों के अफीम लायसेंस बहाल हुए है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हुआ है। वहीं सिंचाई परियोजनाओं से हर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से किसानों की आय दुगुनी होगी।
मनासा विधायक अनिरूद्व माधव मारू ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र में हर क्षेत्र में काम किया है। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। संसदीय क्षेत्र में सडक से लेकर शिक्ष और स्वास्थ्य में कई काम हुए है। जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। किसानों के लिए किसान हितैशी अफीम निती से हजारों किसानों के पटृे बहाल हुए है। महामाया भादवा माता में करोडो रूपए की लागत से कॉरिडोर का निर्माण, भादवा माता-सरोद चडोल मार्ग से क्षेत्र के विकास में पंख लग गए है। महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के साथ अब भाजपा सरकार देश में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पुर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष जीतू जागीरदार, सत्यनारायण मंडवारिया, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल रावत, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हीरालाल धनगर, सेःटर प्रभारी किशोर धनगर, चंदन देवड़ा सहित कार्यकर्तागण आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Chania