Saturday, May 18th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी और एसडीओ कमल जैन की रंगदारी के खिलाफ
कलेक्टर ने भी ली सीएमओ से शिकायत, शासन को भेजा प्रतिवेदन
हड़ताल से शामगढ़ नगर में सफाई, पानी की व्यवस्था हुई बाधित, पूरा शहर हुआ परेशान, कार्यवाही के बाद काम पर लोटे कर्मचारी
शामगढ़ ।
मंदसौर में लंबे समय से पदस्थ होकर विभागीय कामों में घपलों को लेकर चर्चा में आए लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सोनी और एसडीओ कमल जैन को शामगढ़ जाकर नगर परिषद सीएमओ और कर्मचारियों से रंगदारी करने के मामले नगर परिषद के कर्मचारियों ने दोनों पर कार्यवाही की मांग को लेकर हड़ताल करते हुए कर्मचारियों ने परिषद के कार्यालय पर ताला जड़ दिया और आदित्य सोनी हाय -हाय के नारे लगाए। हड़ताल से शामगढ़ में शुक्रवार को सफाई व्यवस्था के साथ जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके बाद शाम को पुलिस ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भी सीएमओ से शिकायत ली और पूरा प्रतिवेदन शासन को भेजा। इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों पर शासन स्तर से भी कड़ी कार्यवाही होगी।
शामगढ़ में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रास्ते के लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी और एसडीओ कमल जैन ने नगर परिषद के सीएमओ और कर्मचारियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार किया था, जमकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ताल ठोककर दो-दो हाथ तक करने की धमकी दे दी थी। इस दौरान मौके पर पहुचे नगर परिषद अध्यक्ष पति के साथ भी दोनो ने दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ पहुचकर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था लेकिन सुबह तक प्रकरण दर्ज नही होने से कर्मचारियों ने परिषद कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए हड़ताल का एलान कर दिया था।जिससे शामगढ़ के आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के चलते भीषण गर्मी के बाद भी सुबह पानी की सप्लाय ठप रही तो सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई। सडक़ों पर कचरा पसरा हुआ देखा गया।
हड़ताल के दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए  कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी और एसडीओ कमल जैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पूरे दिन हड़ताल के शामगढ़ पुलिस ने आदित्य सोनी और कमल जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया ।
विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण

 अपशब्दों का उपयोग और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में शामगढ़ नगर पंचायत सीएमओ सुरेश यादव की रिपोर्ट पर शामगढ़ थाना पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी तथा एसडीओ कमल जैन के विरुद्ध धारा 353, 294, 323 और 34 भादवी तथा अनुसूचित जाति,जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।  उधर दूसरी और जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने शामगढ़ नगर पंचायत के सीएमओ सुरेश यादव से कल हुए घटनाक्रम को लेकर आज दोपहर को लिखित में शिकायत पत्र भी लिया है।
परिषद अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखा कार्यवाही के लिये

पूरे घटनाक्रम को लेकर नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा  मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कार्यपालन यंत्री  लोक निर्माण  विभाग आदित्य सोनी एवं अनुविभागी अधिकारी कमल जैन पर कार्यवाही के लिये पत्र लिखा और कहा कि  नगर विकास के लिए शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण के लिए दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नगर विकास के लिए सर्वे क्रमांक 420 में से 10329 वर्ग मीटर भूमि भू पाटन पर बस स्टैंड और शॉपिंग कांप्लेक्स के लिए भूमि आवंटित की गई थी जिस स्थान पर सरकार द्वारा द्वारा नगर विकास के लिए राशि भी स्वीकृत होकर विधिवत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और इस शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण के लिए प्रस्तावित नक्शे में शॉपिंग कांपलेक्स कर दो तरफ 40 फीट के रास्ते दिए गए हैं जिससे शॉपिंग कांप्लेक्स के आवागमन में सुविधा होगी बाकी कार्य शासन द्वारा दिए गए नक्शे  के अनुसार चल रहा है लेकिन विगत दिनों मंदसौर के पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आदित्य सोनी और पीडब्ल्यूडी  के अनुविभागीय अधिकारी कमल जैन के द्वारा रेस्ट हाउस के रास्ते को लेकर विवाद किया गया एवं रेस्ट हाउस के रास्ते को लेकर निर्माणाधीन दुकानों को दादागिरी पूर्वक जेसीबी मंगवाकर तुड़वाने की पूर्ण कोशिश की गई । जबकि इन दोनों अधिकारियों को विभागीय तौर पर कार्रवाई करना चाहिए थी, इस दौरान शामगढ़ नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव द्वारा बता दिया गया की विधिवत कार्य हो रहा है और इसमें किसी प्रकारसे आप काम न रुकवाएं जिस पर आवेश में आकर दोनों विभागीय अधिकारियों द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया एवं नगर परिषद के कर्मचारियों को भी जाती सुचक  शब्दों से अपमानित किया गया तथा साथ ही जब मेरे प्रतिनिधि मेरे पति और मेरे बेटे द्वारा भी संबंधित अधिकारियों द्वारा बातचीत की गई तो उनसे भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया।
नगर विकास में बाधा बन कर कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहे अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।
जनता के सहयोग के प्रति माना आभार

नगर में हुए घटनाक्रम में दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने  नगर की धेर्यवान जनता का मनपूर्वक आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस धैर्य के साथ जनता ने नगर परिषद का जो समर्थन किया निश्चित ही यह नगर विकास मैं सबकी जीत है । अध्यक्ष ने कहा दो दिवस मैं जनता को जो असुविधा हुई उसके लिए परिषद खेद व्यक्त करती है ।
कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी के घपलों की जांच के लिए बन चुकी हैं कमेटी
नगर विकास में रोड़ा बन कर्मचारियों के साथ रंगदारी करने वाले लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी के घपलों, गबन और फर्जीवाडे समेत सड़क के घटिया निर्माण मामलें की जांच के लिए पिछले दिनों उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग मध्यप्रदेश ने दिए है। आदित्य सोनी के कारनामों की फेहरिस्त को दैनिक जनसारंगी ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हुए लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत गुराडिया माता से गरोठ व्हाया दसोरिया मार्ग लंबाई 14 कि.मी.सड़क के घटिया निर्माण के साथ ही रिश्वत लेते पकडे जाने के बाद निलंबित होकर मंदसौर अटैच किए गऐ बाबू को ऑडिट का चार्ज देने का मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।
जिसके बाद प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग मप्र भोपाल इंजी आर.के. मेहरा ने जांच के अदेश जारी करते हुए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी में योगेन्द्र बागोले मुख्य अभियंता लोक निमा्रण विभाग उज्जैन परिक्षेत्र उज्जैन, मरकामसिंह रावत अधीक्षक यंत्री लोक निर्माण विभाग इंदौर परिक्षेत्र इंदौर, अनुरागसिंह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग रतलाम संभाग रतलाम को सम्मिलित किया था।
लापरवाही पर कलेक्टर भी सोनी और जैन को दे चुके शोकाज

अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में आऐ लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी एवं एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव भी कारण बताओं सूचना पत्र शोकाज नोटिस जारी कर चुके हैं क्योंकि दोनों  अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश के बाद भी अपने दायित्व की पूर्ति करने में लापरवाहीं बरतते हुए मौत को आमंत्रण दे रहे कुआंे को बंद नहीं कराया जबकी आऐ दिन बिना मुंडेर के कुएं हादसों का कारण बन रहे है।

Chania