Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने
मौके पर पहुँचा प्रशासन, मरीज आइसोलेट
मंदसौर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है गुरुवार की रात जिले का 8वां कोरोना का मरीज  गरोठ के समीप बोलियां में मिला। इसके बाद बोलियां में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया और पूरे इलाके को सील किया गया। इसके साथ ही बुधवार को 48 लोगों की आई नेगेटिव रिपोर्ट को प्रशासन ने नकारते हुए एक बार फिर से जांच कराने का निर्णय लिया तथा रामटेकरी और मेघदूत नगर के संबंधित व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कंटेंटमेंट क्षेत्र मुक्त कर दिया है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ३८ वर्षीय बोलिया निवासी कोरोना पॉजिटिव आया है।
इसके अलावा गुरुवार को १६ जांच रिपोर्ट आई है। वह सभी नेगेटिव आई है। ४२ सेंपल भेजे गए है। अब ९३ जांच सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की दो-दो रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है। यह जांच पांच-पांच दिन के अंतराल में ली जाती है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई उनको लेकर की जाएगी। कोरोना सेंटर में ७५ लेागों को क्वारनटाइन किया गया है। जिलेवासियों से अपील है कि सभी अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रामेटकरी और मेघदूत नगर का कंटेंटमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया हैं। मंदसौर में मरीजों की बढ़ती संख्याा के गुरुवार को पूरे दिन प्रशासन ने कर्फ़फ़्यू का पालन कराया
 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु द्वितीय चरण में माईक्रोप्‍लान के अनुसार राजस्‍थान की सीमा एवं अन्‍य जिलों से लगे हुए ग्रामों में बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु सर्वेक्षण एवं सर्दी खांसी के पाये गये मरीजों की जॉच की गई । चिकित्‍सकीय दल 13 बनाये गये । ब्‍लाक ब्‍लाक सीतामउ में 5, ब्‍लाक संधारा में 2, मेलखेडा 6 इनके द्वारा 23 ग्रामों का भ्रमण किया गया । जिसमें चिकित्‍सकीय दल एवं पेरामेडिकल, आशाकार्यकर्ता द्वारा सीतामउ में 12, संधारा में 5, मेलखेडा 6 ग्रामों में भ्रमण किया गया है। दलों द्वारा दिनांक 16.04.2020 को जिले में 23 ग्रामों में हाथ धुलाई एवं ब्‍लीचिंग बनाने की विधि बतायी गयी, जिसमें ब्‍लाक सीतामउ 12, संधारा में 5, मेलखेडा 6 में बतायी गयी। इसके साथ-साथ लोगों में जागरूकता के उददेश्‍य के पेम्‍पलेट वितरण का कार्य किया गया, जिसका उददेश्‍य लोगों में सोशल डिस्‍टेंस, मास्‍क पहनने की विधि, सेनेटाईजर करना अनिवार्य है तथा घरो से बाहर ना निकले, इस संबंध में जानकारी दी गई। इसमें 177 व्‍यक्तियों की उपस्थित रही। भ्रमण के दौरान सामान्‍य सर्दी खांसी के 7 मरीज मिले जिनका उपचार किया गया। 17 ग्रामों में क्‍लोरिन साल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य भी किया गया। सीतामउ में 12, संधारा के 5 ग्रामों में क्‍लोरिन सोल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य किया गया । 


Chania