Friday, May 17th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
मंदसौर निप्र।
नई आबादी थाना पुलिस ने एक क्रेटा कार से तीन लाख रुपए के कीमत की डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद की है। पुलिस ने मौके से पंजाब निवासी दो भाइयो को को गिफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का केस दर्ज किया है। नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया इन दिनों आचार संहिता के चलते थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके चलते नालछा माता फंटा हाईवे रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पंजाब पासिंग क्रेटा कार (च्ठ59 ठ9005) संदिग्ध नजर आई जिसे रोका। तलाशी लेने पर कार की सीट के निचे छुपाकर रखी डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद हुई। मौके से कार चालक व उसके साथी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम हरजेंद्र सिहं पिता रघुवीर जाट उम्र 40 साल व सत्यवेंद्र सिंह पिता रघुवीर सिंह  उम्र 37 साल निवासी ग्राम इसापुर, थाना धुरी तहसील शेरपुर जिला संगरूर पंजाब का होना बताया। दोनों आरोपी आपस में भाई है और पंजाब से अफीम लेने आए थे। अब पुलिस अफीम देने वाले तस्कर की जानकारी जुटा रही है। बरामद की गई अफीम की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Chania