Friday, May 17th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
मंदसौर। शहर में शिवना नदी के किनारे अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था। घटना में एक व्यक्ति गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।इस मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है। हालंाकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बता दे कि घटना एक दिन पहले रविवार शिवना नदी के किनारे कोर्ट रोड की है। शहर किला क्षेत्र निवासी इरफान पिता शहजाद अली को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। बताया जा रहा कि कोर्ट रोड पर आरोपियों ने रास्ता पूछते समय फायरिंग कर दी। इससे इरफान के पीठ पर गोली लग गई। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के लिए भर्ती किया गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पत्नी की हत्या में सजायाफ्ता है इरफान
घायल इरफान पर पत्नी की हत्या के आरोप में सजायाफ्ता है। बारह साल पहले पूर्व पत्नी की हत्या कर शव को दफना दिया गया था। बाद में शव को कब्र से निकालकर पीएम किया गया। बाद में इरफान सहित उसके माता पिता को भी आरोपी बनाया गया था। हालांकि बाद में इन्हें बरी कर दिया गया। इरफान को सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में वह जमानत पर है।


Chania