Friday, May 17th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
सांसद सुधीर गुप्ता ने दीनदयाल मंडल मनासा में किया जनसंपर्क
मनासा निप्र।

प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी ने नारा दिया था सबका साथ, सबका विकास । यह नारा संसदीय क्षेत्र में साकार हो रहा है। पुरे संसदीय क्षेत्र में योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र में कार्य हुआ है। चाहे वह मेडिकल कालेज का निर्माण, रेलवे का दोहरीकरण, नीमच सिंगोली-रावत भाटा-कोटा नवीन रेल लाइन के अंतिम सर्वेक्षण की स्वीकृति, नीमच- मनासा मार्ग का निर्माण के साथ ओधोगिक संरचानाओं ने संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है।
यह बात भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने दीनदयाल मंडल मनासा के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही।सोमवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने दीनदयाल मंडल मनासा के नलखेडा, अचलपुरा, ढाकनी, चुकनी, अल्हेड,पिपल्या रावजी, बडिया जागीर, मालखेडा, जमुनिया, बालागंज, भाटखेडी बुजुर्ग पडदा, रावत पुरा,पलासिया, खेडली चौराहा, धाकड खेडी, झोपडिया, बरखेडा, चौकडी, कंजार्डा में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि दस वर्षाे में मोदी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र में कई विकास के कार्य हुए है। लगभग 10 करोड की लागत से महामाया भादवा माता में कॉरिडार का निर्माण, सीवरेज योजना,पेयजल योजना, जलप्रदाय योजना, सडक निर्माण, नीमच में नर्सिग कालेज की स्वीकृति, पीएमश्री स्कुल,सीएम राइज स्कुल की सौगात के साथ नीमच में सीआरपीएफ में आवासीय क्वाटर्स, का निर्माण,स्वीमीगं पुल निर्माण, किसान हितेशी अफीम निती से हजारों किसानों के पटृटे बहाल हुए है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान बने है। यह सब भाजपा सरकार में हुए है।  मोदी सरकार का संकल्प है कि ग्रामों के विकास और किसानों की उन्नति है। इसलिए हमारा संकल्प पत्र चार मजबुत स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करता है। महिलाओं की उन्नति के लिए भी कई योजनाएं संचालित है। लखपति दीदी योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा।
मनासा विधायक अनिरूद्व माधव मारू ने कहा कि योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला है। आज संसदीय क्षेत्र में सडकों के निर्माण ने गांवो का परिदृश्य बदल दिया है। नीमच-सिंगोली मार्ग उन्नयन कार्य की स्वीकृति, भादवा माता-सरोदा-चडोल मार्ग, भादवामाता-जवासा बोरदिया कला-झार्डा मार्ग। प्रधनमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना,किसान सम्मान निधि से आज किसानों के साथ हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित,कार्यक्रम प्रभारी विरेन्द्र पाटीदार,किसान नेता भगतराम पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम वसीठा,आशीष सारडा, मंडल प्रभारी विजय शर्मा, पंकज पोरवाल,निर्भयराम राठौर, मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन धनगर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप धनगर सहित कई कार्यकर्तागण और आम नागरिक मौजूद थे।

Chania