Wednesday, May 15th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
दो बैंक समेत कई कार्यालय है परिसर में, आसपास के लोगो ने दिखाई ततपरता, कांच तोड़कर निकाला अंदर फंसे लोगों को
 मंदसौर  निप्र।

नगर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर किसी जमाने में विमल प्रिंटर्स के नाम से संचालित होने वाले नवीन विमल भवन में रविवार को दोपहर 3 से 3:30 के मध्य बिल्डिंग के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई और जिसका धुआं पूरी बिलिंग में फेल गया। आज रविवार होने के बावजूद बिल्डिंग में स्थित निजी बैंकों सहित अन्य ऑफिस में कई कर्मचारी काम कर रहे थे। बिल्डिंग में आग लगने से निकला धुवां बिल्डिंग में फेल गया जिससे अफरा तफरी फेल गई। समय रहते तत्काल आस पड़ोसियो ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। संसाधनों की कमी के चलते बिल्डिंग में फंसे लोगो को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौके पर मौजूद अभिभाषक पुखराज दसोरा सहित अन्य लोगो ने पहले  फायर ब्रिगेड की सीढ़ी को जोड़कर तीसरे माले तक पहुंचाया और बिल्डिंग में मौजूद युवक युवतियों को नीचे उतारा लेकिन सीढ़ी कमजोर होने के कारण बाद में मौके पर एक बस को बुलाया गया और बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर बचे हुए कर्मचारियों को नीचे उतारा। बिल्डिंग में फैले धुएं के कारण कर्मचारियों को घुटन होने लगी जिसके चलते कर्मचारियों को कांच भी फोड़ने पड़े। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो इस भवन में आईडीबीआई बैंक एवं आईसीआई बैंक का कार्यालय एवं एटीएम मशीन भी लगी हुई थी जिससे बड़ा नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है की बिल्डिंग के पहले हिस्से के पीछे कोने में इन्वर्टर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल अधिकारियो ने जांच की बात कही है।
विधायक जैन  मौके पर पहुंचे
आज जनी की घटना संज्ञान में आने के बाद विधायक विपिन जैन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और नगर पालिका का फायरफाइटर समय पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई और सीएमओ सुधीर सिंह से कहा कि नगरपालिका अपनी व्यवस्था सुधारे क्योकि गर्मी के दिनों में प्रतिवर्ष आगजनी की घटनाएं बढ़ती है ऐसे में महाराणा प्रताप बस स्टैंड क्षेत्र जो कि मंदसौर नगर के मध्य स्थित है वहां अगर फायर ब्रिगेड आधे घंटे तक नहीं पहुंचती है तो ऐसे में मंदसौर नगर के अन्य दूरस्थ क्षेत्र में आग लग जाने की घटना पर आखिर काबू कैसे पाया जा सकता है?
पूर्व विधायक सिसोदिया ने आगजनी रोकने में सहयोगियों के आभार माना
महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर हुई आगजनी की घटना को लेकर पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी जानकारी ली और समय पर तत्परता दिखाते हुए आज देने की घटना रोकने में सहयोग देने वाले आम जन का आभार भी व्यक्त किया है।
 श्री सिसोदिया ने कहा कि समय पर जन सहयोग और अन्य जिम्मेदार विभागों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है, कांच फोड़ करके धुंए को पास कर दिया गया, जिससे किसी बड़ी घटना ने जन्म नहीं लिया। तत्परता से सहयोग करने वाले सभी जन सामान्य एवं जिम्मेदारों के प्रति आभारी हूं।

Chania