Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
दिल्ली में एक धार्मिक आयोजन के दौरान बड़े पैमाने पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में लॉकडाउन शुरू होने से थोड़ा ही पहले 13-15 मार्च को तबलीगी जमात हुई थी, जिसमें भारत के अलावा मलयेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गीजिस्तान से आए 2000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।
इनमें से करीब 1400 लोग लॉकडाउन के बाद भी वहीं पड़े रहे, जिनमें कई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पिछले दिनों ये अलग-अलग राज्यों में अपने-अपने घर भी गए, जहां उनकी वजह से कितना संक्रमण फैला होगा, कहना मुश्किल है। उनमें से 6 की तेलंगाना में मौत हो गई जबकि अंडमान के कुल 10 संक्रमित लोगों में 9 वही हैं जो दिल्ली के आयोजन से लौटकर गए थे।
लॉकडाउन का मकसद ही है लोगों को समूह से अलग करना। एक जगह ढेर सारे लोगों के जमा होने से कोरोना वायरस फैलने की आशंका बहुत बढ़ जाती है। इटली में हालात इतने भयावह इसलिए हुए क्योंकि फरवरी में मिलान में चैंपियंस लीग के तहत खेले गए एक फुटबॉल मैच में 40 हजार दर्शक जुटे थे। यहीं से बीमारी ने देखते-देखते पूरी इटली को गिरफ्त में ले लिया।

भारत में कोरोना अभी सामुदायिक संक्रमण का रूप नहीं ले सका है लेकिन धार्मिक जमावड़े की प्रवृत्ति को देखते हुए हम आगे को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकते। लॉकडाउन के तहत धार्मिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पंजाब में इस बीमारी के कुल चिह्नित मामलों में से आधे विदेश से आए एक ग्रंथी के संपर्कियों के हैं। पिछले दिनों चैत्र छठ पर भारी भीड़ देखी गई।

मस्जिदों में सामूहिक नमाज और मंदिरों में सामूहिक पाठ जारी है। केरल में एक पादरी को धार्मिक आयोजन के लिए गिरफ्तार किया गया। दिक्कत यह है कि हमारे यहां धार्मिक आस्था को हर चीज से ऊपर माना जाता है। उसके आगे बुद्धि-विवेक की एक नहीं सुनी जाती। लोग सोचते हैं कि धार्मिक कर्म करते हुए मृत्यु आ जाए तो इसे भी ईश्वर की इच्छा समझा जाना चाहिए। इस बार तमाम धर्मगुरुओं ने साफ कहा था कि लोग भीड़भाड़ से बचें, घर में ही पूजा-पाठ करें, वहीं नमाज पढ़ें। लेकिन जब राजनेता ही इन निर्देशों की उपेक्षा करते हैं तो आम आदमी में गलत संदेश जाता है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लॉकडाउन के ऐलान के बाद अयोध्या पहुंचकर पूजा-अर्चना करना एक ऐसी घटना थी जिससे बचा जा सकता था। अच्छा होगा कि हम सभी समाज की सुरक्षा को अपनी आस्था से ज्यादा तरजीह दें।

Chania