Friday, May 17th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद सुधीर गुप्ता ने सिंगोली मंडल में किया जनसंपर्क
मंदसौर/नीमच -
10 वर्षाे में प्रधानमंत्री मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है जिसे कांग्रेस ने बदहाली जीवन जीने को मबजुर कर दिया था।  करोडों लोग अधेंरे में जिंदगी गुजारते थे। बच्चों को पढाई के लिए रोशनी तक नहीं मिलती थी। जब से मोदी को अवसर मिला हर गांव तक बिजली पहुंचाने का काम संकल्प लिया पुरा किया है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं जहां बिजली ना पहुंची हो। इसी तरह हमने पानी की समस्या के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया। विकसित भारत बनाने में देश की नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी सरकार गांव की बहानों को सशक्त करने में जुटी है। अब मोदी ने गारंटी दी है कि 3 करोड बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे।
यह बात भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने सिंगोली मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। बुधवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने सिंगोली मंडल के अथवा, डाबडा, बिलखंडा, कदवासा, रेतपुरा, पिपरवां, झांतला, शेनातताई, पिपलीखेडा, परलाई, अम्बा, कोज्या, कछाला,पटियाला, फुसरिया, बडी, धनगांव, थडोद, धारडी में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि है। दस वर्षाे में मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में कार्य हुआ है। चाहे नीमच सिंगोली मार्ग के उन्नयन कार्य की स्वीकृति, रेलवे के दोहरीकरण, शिक्षा,स्वास्थ्य हो हर क्षेत्र में कार्य हुए है। मोदी सरकार की किसान हितैशी अफीम निती से क्षेत्र के हजारों किसानों के अफीम लायसेंस बहाल हुए है। नीमच जिले में स्थापित होगी देश की पहली सैमी रिफाइंड मार्फीन उत्पादन इकाई। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हुआ है।
पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है। आज संसदीय क्षेत्र बिजली पानी शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में कार्य हुआ है। यह सब विकास के कार्य भाजपा सरकार में ही हो रहा है। करोडो रूपए की लागत से नीमच-जावद व्हाया भरभडिया मार्ग हो या सिंगोली के बडी कवई में सोलर प्लांट स्थापित होने से क्षेत्र को बडी उपलब्धि मिली है। मोदी सरकार ने हर गरीब का अपना मकान हो उसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर गरीबों के पक्के मकान का सपना पुरा किया है।ं गरीब निम्न वर्ग जो इलाज कराने में सक्षम नहीं उनके लिए आयुष्मान योजना तहत पांच लाख तक का इलाज निशुल्क अस्पतालों में मे हो रहा है। प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत अब ग्रामीण अंचल की दशा और दिशा बदल गई है। इतना ही नहीं नल जल योजनाओं के तहत हरं गांवो में हर घरो तक पानी पहुंच रहा है। इस दौरान जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, कार्यक्रम प्रभारी वीरेन्द्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल धाकड़, मंडल प्रभारी सतीश व्यास, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी ओर वरिष्ठजन उपस्थित रहे।


Chania