Friday, May 17th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
एनडीपीएस के झूठे केस से बचाने मांगी थी फिरौती, कैंट पुलिस ने किया खुलासा
नीमच निप्र।
अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से डाक्टर का अपहरण कर उसे मादक पदार्थो की तस्करी मामलें मे झूठा फंसाने की धमकी देकर परिजनों से फिरोती मांगने की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को नीमच पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर चिकित्सक को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिरोती की रकम 07 लाख 50 हजार रूपये, दो मोटर साईकिल और 05 आधुनिक मोबाईल बरामद किए। पुलिस पकड़े गऐ आरोपियों से विस्त्रत पूछताछ कर रहीं है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अपह्त हुए दंत चिकित्सक डॉ नवीन अग्रवाल के पिता फरियादी हेमंत कुमार पिता बालगोविन्द अग्रवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी ने 30 अप्रैल को कैंट थाने पर पुलिस को सूचना दी और बताया कि बीती दिनांक- 29 अप्रैल को मेरा लड़का नवीन महिमा डेन्टल क्लिनिक ग्वालटोली गया था, वहा से वापस नहीं आया। उसका मोबाईल नंबर भी बंद आ रहा था। तभी दिनांक- 29 अप्रैल की रात्रि करीबन 08 बजे मेरे मोबाईल नंबर पर मेरे लडके नवीन के मोबाईल नंबर से फोन आया और किसी व्यक्ति जिसने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी बताया ने मुझे बोला कि, तुम्हारे लड़के नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला है, आप 20 लाख रूपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड़ देगें, यदि नहीं दिये तो बंद कर देगें व केस बना देगें, अभी तो सेटलमेंट हो जायेगा तुम पैसे की व्यवस्था जल्दी करो, मेरे पास बार बार फोन आ रहे थे।
तत्काल रूपयो की व्यवस्था नही होने व रात्रि का वक्त होने से उन लोगों ने मुझे दिनांक- 30 अप्रैल की सुबह जल्दी पैसे की व्यवस्था करने का बोला था। दिनांक- 30 अप्रैल को सुबह 07.30 बजे पुनः फोन आया व बोला कि, जल्दी पैसे की व्यवस्था करो ओर आकर मिलो। तब मैं उनके बताये अनुसार एलआईसी चौराहा के सामने गया तो वहा तीन व्यक्ति मिले। जिन्होने मुझे रूपये की व्यवस्था जल्दी करने का बोला, तो मैंने उनसे बोला कि, मुझे शाम तक का समय दो पैमेंट की व्यवस्था कर रहा हूं... उन्होंने मुझसे शाम को लहसुन मंडी गेट के सामने रूपये लेकर बुलाया और बोला कि किसी को मत बताना पैसे दे जाना वह तुम्हारे लड़के को ले जाना। यदि नही आये तो अवैध मादक पदार्थ के केस में बंद कर देंगें। मुझे लगा कि, यह पुलिस वाले नहीं है, आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हो सकते है, जो मेरे लडके का अपहरण कर मुझसे रूपयो की मांग कर रहे है। मैंने अभी तक 07 लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर ली है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी द्वारा दी गई सुचना गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल कैंट थाने से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा फरियादी द्वारा बताये गये स्थान पर गोपनीय रूप से पुलिस टीम लगाई गई, फरियादी द्वारा बताये स्थान पर दिनांक- 30 अप्रैल उक्त तीनों व्यक्ति मय अपहरत नवीन अग्रवाल के चारों व्यक्ति दो बाइक पर आये, एक बाइक पर एक व्यक्ति चालक तथा उसके पीछे अपहरत नवीन अग्रवाल था, व दुसरी बाइक पर दो अन्य व्यक्ति थे। जिनको फरियादी द्वारा 07 लाख 50 हजार रूपये से भरा बैग दिया, तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाशो को दबोचा।
घटना के संबंध में आरोपियों से पुछताछ करने पर बताया कि, अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से उनके द्वारा डॉ. नवीन अग्रवाल का अपहरण कर उसके पिता हेमंत अग्रवाल से फिरौती की रकम डॉ. नवीन अग्रवाल को मादक पदार्थ के केश में फसाने कि धमकी देकर वसुलने की योजना बनाई थी। प्रकरण मे कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से विस्तृत पुछताछ जारी है। घटना में अन्य की सलिप्तता के संबंध में विवेचना जारी है।
इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने  हरेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी कोठड़ी बागपत हरियाणा, प्रेमसुख उर्फ कान्हा पिता जगदीशचन्गद्र धनगर उम्र 22 साल निवासी भरभड़िया थाना नीमच कैंट, धर्मेन्द्र सिंह पिता उमराव सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम सांडा थाना रतनगढ़ का होना बताया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे अपहरत डॉ. नवीन अग्रवाल को मुक्त कराया गया।

Chania