Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
खर्चे के रूपऐ नहीं देने से था नाराज, हत्या कर शव को जमीन मेें दफनाया था, पुलिस ने किया खुलासा
गरोठ निप्र ।
गरोठ थाने के ग्राम जूनापानी में दो दिन पहले हत्या कर शव को जमीन में गाढ़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया। हत्यारा मृतक का बेटा ही निकला। जिसने अपने दूर के मामा को डेढ़ लाख रुपए देकर इस पूरे घटनाक्रम में शामिल किया। बेटे ने मामा और उसके साथ आए दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। खर्चे के रुपए नहीं देने और हिसाब किताब अपने पास रखने से नाराज बेटे ने इस पूरी साजिश को रचा।
गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने प्रेसवार्ता में बताया कि 15 अप्रैल ग्राम जूनापानी में अपने बाड़े में सो रहे कुशाल सिंह पिता कालुसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की हत्या कर शव को जमीन में गाढ़ दिया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की। इसके बाद इस मामले में बेटा कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी, उसके दूर के मामा गोर्वधन सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान,  धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदुलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी रतन पुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान  और रोडु लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा थाना थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान को मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं ने ही मिलकर धारदार हथियार से हत्याकर शव को जमीन में गाढ़ दिया था।
इसलिए बेटे ने रची हत्या की साजिश

एएसपी ने बताया कि केस में बारिकी से विवेचना की जाकर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने हेतु डॉग स्कॉट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई । विवेचना के दौरान मिले तकनिकी साक्ष्यो व संदेह के आधार पर मृतक कुशाल सिंह के पुत्र कृपाल सिंह पिता कुशाल सिंह उम्र 21 साल निवासी जूनापानी को राउण्डअप किया गया तथा विस्तृत पूछताछ की गई संदेही कृपाल सिंह पहले घटना के संबंध में सही जानकारी न देकर गुमराह करता रहा तथा बारीकी से पूछताछ करने पर कृपाल सिंह टूट गया व बताया कि मृतक पिता कुशाल सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था घर के पूरे रुपये पैसो का हिसाब किताब अपने पास रखता था, खर्चे के लिए रुपय मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था । जिससे परेशान होकर पिता कुशाल सिंह को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
बीस हजार दिए एडवांस

एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि आरोपी बेटे ने दूर के रिश्ते में मामा गोर्वधन सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान से बातचीत किया। दोनों ने कुशाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई कृपाल सिंह ने गोवर्धन सिंह से अपने पिता की हत्या करने के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात कर के नगद बीस हजार रुपये एडवांस में गोर्वधन सिंह को दिया था । योजना के मुताबित 14 अप्रैल की दरमियानी रात गोर्वधन सिंह अपने अन्य साथियो धीरप उर्फ धीरुलाल पिता बगदू लाल मेघवाल उम्र 25 साल साल निवासी रतनपुरा तथा रोडू लाल पिता फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा अपने मोबाईल फोन से फोन करके कृपाल सिंह को अपने पास बुलाया। बाद में चारो गोवर्धन सिंह की मोटरसाईकल से मृतक कुशाल सिंह के खेत पर गये तथा चारों ने मिलकर कुल्हाडी व लकडी से मृतक कुशाल सिंह को मार कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई में रख कर शव के उपर मिट्टी डाल कर गाड दिया ।

Chania