Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने

सुवासरा/बसई निप्र। बसई ओर कांटया के बीच तेज रफ्तार से जा रही कार  का टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गये। चारों युवक बसई से पार्टी कर शामगढ़ लोट रहे थे इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये।
सुवासरा पुलिसने  ने बताया कि कार क्रमांक एमपी11 सीसी1866 बसई से सुवासरा की तरफ आ रही थी, तभी काटिया फंटे पर कार का अगला टायर फट गया। जिससे वाहन असंतुलित हो गया और चालक संभालता उससे पहले कार पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। कार में प्रियांशु पिता अशोक पंजाबी उम्र 15 साल, शुमभ पिता मंगल गुर्जर उम्र17साल, एरिक उर्फ सनी पिता जोयसेटि­क क्रिश्चन उम्र18 साल तीनों निवासी गुर्जर कॉलोनी शामगढ़ तथा अमित पिता अजय चौहान उम्र18 साल निवासी आजाद कॉलोनी शामगढ़ सवार थे। कार सनी उर्फ एरिक चला रहा था, चारों बसई से पार्टी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में अमित चौहान की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रियांशु, शुमभ तथा पेटि­क उर्फ सनी घायल हो गए, जिन्हें उपचार लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।



ट­ेक्टर-ट­ाली पलटी, चार किसान घायल
गरोठ निप्र। कृषि उपज बेचने के लिये कृषि मंडी लेकर आ रहे किसानों की ट­ेक्टर ट­ाली मंगलवार की दोपहर में बारहमासी दरगाह के समीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे वाहन में सवार चार किसान घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम देथलीबुजुर्ग से कुछ किसान ट­ेक्टर ट­ॉली में लहसुन भरकर कृषि उपज मंडी मंदसौर में बेचने जा रहे थे। तभी बाहरमासी दरगाह के समीप तिराहे पर वाहन असंतुलित हो गया और ट­ॉली पलट गई। घटना में ग्राम देथलीबुजुर्ग निवासी किसान रामनारायण पिता देवीलाल मीणा, नंदलाल पिता रामचन्द्र मीणा व पप्पू पिता घासी मेघवाल तथा चालक छोटू पिता हजारीलाल बंजारा निवासी भुतिया घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए गरोठ अस्पताल ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती किया। पुलिस ने मामले में चालक छोटू बंजारा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हादसे के दौरान वाहन में भरी उपज सड़क पर बिखर गई।

Chania