Monday, May 6th, 2024 Login Here
महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार

खिड़की से माल बाहर फैकता और भाई उठाकर ले जाता था चोरी का माल
नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वाले की तलाश
पिपलियामंडी जनसारंगी।

 पिपलियामंडी दुकान में काम करनेे वाला नाबालिग नौकर ही दुकान में चोरी करने वाला निकला। आर्थिक कद अचानक बढने के बाद मालिक को शंका हुई। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने जांच की। जिसमें पता चला कि नाबालिग आरोपी दुकान के वेंटीलेशन से सामान बाहर फेंक देता था। इसके बाद उसका भाई उस माल को उठाकर अपने पास रख लेता। इस माल को नीमच में एक व्यक्ति को बेचा जाता था। पुलिस ने नाबालिग चोर को संरक्षण में लिया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का माल खरीदने वाले की तलाश की जा रही है।
पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले पिपलियामंडी स्थित नारायण एजेंसी से सामान गायब हो गया। आठ फरवरी को हरीश पिता नारायण दास होतवानी निवासी मुंदडा कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत की। शिकायत में उसने अपनी नारायण एजेंसी पर काम करने वाले नाबालिग पर चोरी की शंका जाहिर की। शंका का आधार नाबालिग नौकर के कम समय में राजसी रहन सहन और आर्थिक कद बढना बताया गया। पुलिस ने मामले में जांच की। नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने दुकान में चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग दुकान के पीछे बने वेंटिलेशन में से दुकान का सामान चोरी करके पीछे फेंक देता था। इसके बाद फोन करके अपने साथी भाई अभिषेक राठौर पिता पप्पुलाल राठौर निवासी मुन्देडी  को सूचना देता। अभिषेक उक्त चोरी का माल दुकान के पीछे से उठाकर ले जाता था।  विवेचना के दौरान आरोपी विधिविरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा आरोपी अभिषेक राठौर निवासी मुन्देडी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने के दौरान  सामने आया कि विधिविरुद्ध बालक व उसका भाई अभिषेक राठौर दोनों फरियादी की दुकान से चोरी किया हुआ सामान अपने कुएं पर छिपाकर इक्कठा करते थे तथा चोरी का सामान नीमच में अनिल पिता नाथुलाल अग्रवाल निवासी नीमच को बेचने के लिये जाते थे। आरोपियों के कब्जे से विमल गुटखा के पैकेट तथा 51 नंबर बीडी व 30 नंबर बीडी के पैकेट, मोटर सायकल नगदी कुल मशरुका1.5 लाख रुपए बरामद किया गया तथा घटना में फरार नीमच का अनिल पिता नाथुलाल अग्रवाल फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस की सफलता में निरीक्षक शिवकुमार यादव, उनि अशोक कुमार शुक्ला, सउनि रामलाल दडिंग, सउनि बी.एल. नागर, आर.बद्रीलाल पाटीदार ,आर.  अविनाश जैन, आर. योगेश साहू की विशेष भूमिका रही।

Chania