Sunday, May 19th, 2024 Login Here
आर के आईवीएफ सेंटर,उदयपुर के डॉ तरुण अग्रवाल 19 मई रविवार को मंदसौर एवम् नीमच में खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील
कियोस्क संचालक ने अपने साथ हुई लूट की घटना का पुलिस द्वारा पता नही किये जाने पर लगाया पोस्टर
सुवासरा- 
सुवासरा में हुई कियोस्क संचालक के साथ लूट की घटना के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही आगे बढ़ाने के बजाय ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस लूट की गुत्थी सुलझा  नहीं पा रही है। जिसके चलते मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया और अपने घर के बाहर बैनर लगाकर उसे पर लिख दिया नगर की कानून व्यवस्था कायम नहीं तो वोट नहीं मतदान नहीं मेरा परिवार मतदान का बहिष्कार करता है कृपया वोट मांगने ना आए।
उल्लेखनीय है कि कियोस्क संचालक के साथ महीने भर पहले हुई दो लाख की लूट का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। इससे आहत फरियादी संतोष गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर एक बैनर लगाया हे। जिस पर लिखा है नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही मतदान नही  लोकसभा चुनाव का बहिष्कार में और मेरा परिवार इस चुनाव का बहिष्कार करते है हमारे पास कोई भी वोट मांगने नही आए। इस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन शनिवार को राजनीतिक दल के कार्यकर्ता जनसंपर्क करते हुए धानमंडी स्थित संतोष गुप्ता के कियोस्क पर पहुंचे।  टोली को आता देख संतोष अपने प्रतिष्ठान से बाहर आए और   नेताओं को खरी -खरी सुना दी। सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया ने संतोष को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने पर अपनी बात पर अड़े रहे।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस लगातार मुस्तेद होने का दावा कर रही है लेकिन वास्तव में हकीकत इसके उलट है। जिलेभर में लगातार घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस इनका पता नहीं लग पा रही है चुनाव आचार संहिता के दौरान ही मंदसौर में गोली चलने की घटना हुई सुवासरा में थाना परिसर में ही चोरी की घटना हो गई इसके साथ ही और भी घटनाएं हैं जिनके बारे में पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है।

Chania