Saturday, May 18th, 2024 Login Here
खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा
भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मोरवन मंडल में किया जनसंपर्क
मंदसौरध्नीमच

-यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को लेने का चुनाव है। मोदी की नीतियों ने देश के गांव गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, युवा, किसान और महिलाओं को ताकत दी है। पहले बेटियों के संबध में जो सोच थी आज वह तेजी से बदल रही है। पहले बेटी का जन्म होता था तो खर्चे की चर्चा होती थी, जैसे वह बोझ हो। लेकिन आज बेटी पैदा होती है तो पूछा जाता है कि बेटी का सुकन्या खाता खुला है कि नहीं आज देश में एक करोड लखपति दीदी है।अब मोदी ने गारंटी दी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर बनने से देश में खुशी का माहौल है। अंग्रेजो के जाने के बाद ही राम मंदिर का काम शुरू हो जाना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस की वोट बैंक राजनिति के कारण लटका रहा। मोदी सरकार में भगवान राम न सिर्फ उनके घर लौटे बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत की संस्कृति को महान ऊर्जा देता रहेगा।
यह बात भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने मोरवन मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही।
शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने मोरवन मंडल के अमली भाट, अरनिया मामादेव, बांगरेड, लासुर, धामनिया, बसेड़ी भाटी, मोरवन, बावल, मेलानखेडा, उपरेडा, मोडी, पालराखेडा, समेल ग्रामों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी  के नेतृत्व में 10 वर्षो में संसदीय क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे के साथ कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, नीमच में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कमी नहीं होगी। अब युवाओं और युवतियों को पढाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पडेगी। इसके साथ नीमच रतलाम का दौहरीकाण का कार्य, नीमच चित्ताौड़गढ़ दोहरीकरण कार्य, रतलाम- चित्ताौड़गढ़ विद्युतीकरण का कार्य, नीमच से बडी सादडी नवीन रेल लाइन का कार्य के साथ संसदीय क्षेत्र में 10 ओवर ब्रिज व 45 अंडर ब्रिज की सौगात मिली है। इतना ही नहीं सडक निर्माण में भी संसदीय क्षेत्र में नीमच मनासा मार्ग, नीमच सिंगोली मार्ग, भादवा माता सरवानिया महाराज जावद- अठाना ढाणी-जसोदा- बडोल मार्ग का निर्माण होने से अब क्षेत्र आधुनिक सड़कों से जुड गया है।  मोदी सरकार की हर योजनाओं को भी धरातल पर हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी। एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करे।
पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मोदी सरकार  में  बिजली पानी,शिक्षा से लेकर योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिला है। यह सब विकास के कार्य भाजपा सरकार में ही हो रहा है।प्रधनमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि तीन किस्तों में 6 हजार रुपए किसानों के खाते में आने से खेती से संबधित जरूरी दवाइ, र् र्खाद, बीज में आर्थिक मदद मिल रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में रेलवे के दोहरी, मेडिकल कॉलेज निर्माण, नर्सिंग कॉलेज की स्वीकृति के साथ हर क्षेत्र में विकास हुआ है। कृषि क्षेत्र में रामपुरा -मनासा सिंचाई परियोजना से 125 ग्रामों की भुमि सिंचित होने से किसानों की आय दुगुनी होगी। नीमच जिले में देश की पहली सेमी रिफाइंड मार्फीन उत्पादन इकाई के साथ औधोगिक संरचना में नीमच के झांझर वाडा औधोगिक क्षेत्र का विकास मगराना में गोल्डक्रेस्ट सीमेंट फैःट¬ी से संसदीय क्षेत्र की दशा बदल गई है। इस दौरान विधानसभा संयोजक श्याम काबरा, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुरू पवन भील, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू भील, भाजपा जिला मंत्री दिनेश अहीर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहन खींची, रामनारायण राठौर, कैलाश सोनी, राजेंद्र सिंह शक्तावत, भरत जाट, शिवम पुरोहित सहित कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Chania