Monday, May 6th, 2024 Login Here
ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी

कई जगहों पर बना हुआ है खाद का संकट, कांग्रेस ने उठाऐ थे सवाल
मंदसौर जनसारंगी।
कृषि विभाग ने जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा एक बार फिर किया है।  जिला विपणन विभाग एवं कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर जिले में खाद की कोई समस्या नहीं है। अभी वर्तमान में जिले में 14276 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध हैं। इस खाद के अंतर्गत 2326 मेट्रिक टन यूरिया, 465 मीट्रिक टन डीएपी, 508 मीट्रिक टन उ.व.च., 2083 मीट्रिक टन एनपीकेएस, 8894 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। इससे पहले खाद के संकट को लेकर किसान परेशान हो रहे है जिस पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाऐ थे और सोसायटीवार आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की थी।
इसके साथ ही जिले को आगामी 12 नवंबर, 13 नवंबर एवं 14 नवंबर को 5360 मीट्रिक टन खाद की ओर उपलब्ध होगा। जिसके अंतर्गत आज 12 नवंबर को नीमच रैक ब्रेक प्वाइंट से 1400 डज् यूरिया मंदसौर एवं शामगढ़ क्षेत्र को प्राप्त हुआ। वहीं रतलाम रेक पॉइंट से 260 मीट्रिक टन यूरिया सुवासरा क्षेत्र को प्राप्त हुआ। कल 13 नवंबर को रतलाम रेक पॉइंट से 1200 मेट्रिक टन डीएपी संपूर्ण जिले को प्राप्त होगा तथा नीमच रैक पॉइंट से 1400 मीट्रिक टन एनपीके संपूर्ण मंदसौर को प्राप्त होगा। 14 नवंबर को गरोठ रेट पॉइंट से 1000 मीट्रिक टन यूरिया गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र को प्राप्त होगा । नवंबर माह में किसानों की आवश्यकता को देखते हुए 15500 मेट्रिक टन यूरिया, 3000 मेट्रिक टन डीएपी, 4600 मेट्रिक टन एनपीके, 1000 मैट्रिक टन उ.व.च. की मांग शासन को भेजी गई हैं। आपको बता दें कि सड़क मार्ग से भी लगातार प्रतिदिन दो से पांच ट्रक यूरिया चंबल फर्टिलाइजर्स कोटा से प्राप्त हो रहा है। जो गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र की समितियों में भंडारित कराया जा रहा है।
उल्लेखनिय है कि शुक्रवार को ही सीतामऊ के लदूना समेत कई हिस्सों में किसान खाद के लिए लंबी कतार में दिखाई दिऐ इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटील ने बयान में कहा लगातार कांग्रेस द्वारा रबी सीजन के पूर्व उर्वरकों की आवश्यकता एवं चंबल संभाग में उर्वरक की कमी के कारण किसानों को हो रहीं परेशानियों से अवगत कराया जाता रहा है। इस संदर्भ में जिला कलेक्टर को लिखत में पत्र सौपते हुए आंशका जाहीर की थी मंदसौर जिले में उर्वरक संकटर उत्पन्न होने से पूर्व प्रशासन यूरिया, सुपर फास्फेट सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चत करें  लेकिन उसके बावजुद प्रशासन नही जागा जिसके चलते मंदसौर जिले मे लगातार उर्वरक संकट लगातार बढता जा रहा है। उन्होनें कहा कि मंदसौर जिले में लगातार बारिश के कारण किसानो की खरीफ की फसल अच्छी नही हुई लेकिन पानी की पर्याप्त होने के चलते किसानो को रबी सीजन से आस है। पूर्व के अनुमानो के अनुसार मंदसौर जिले मे रबी सीजन में फसलो का रकबा बढने की आशा एवं प्रतिवर्ष लगने वाले यूरिया, सुपर फास्फेट आदी की उपलब्धता के मामले में कृर्षि विभाग एवं विपणन संघ सहित संबंधित विभागो ने ध्यान नही लगााया।
        श्री पाटील ने कहा कि किसानो को वर्तमान में उसकी मांग के अनुसार उर्वरक नही मिल पा रहा है। किसानो को बोवनी के उपरांत फसलो के लिये जरूरी उर्वरको के लिये सोसायटीयो के चक्कर काटने पड रहे है लेकिन उसे उर्वरक नही मिल पा रहा है। उन्होनें प्रशासन द्वारा निजी क्षेत्र में उर्वरको की बिक्री के मामले में ब्लेक माकेटिंग पर कसावट पर जोर देते हुये कहा कि पिछले दिनों प्रशासन द्वारा सिर्फ एक पर कार्यवाही की गयी लेकिन अब भी खुले में यूरिया व अन्य खादो की कालाबजारी अधिक दाम पर हो रही है।  श्री पाटील ने कलेक्टर श्री गौतमसिंह से मंदसौर जिले में यूरिया सहित अन्य उर्वरको की मात्रा सोसायटीवार आंकडा जारी करने की मांग करते हुये कहा कि लगातार सोसायटीयो में भेदभाव तरिके से उर्वरक दिये जाने की शिकायत आ रही है। किस सोसायटी मे कितना स्टॉक है यह पारदर्शी वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आंकडा सार्वजनिक किया जाना चाहिये।

Chania