Saturday, May 11th, 2024 Login Here
धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा शिफ्ट में सवार होकर आऐं लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया

निष्पक्ष, उच्चस्तरीय जांच कर प्रकरण समाप्त करें
मंदसौर जनसारंगी।

 सुवासरा विधानसभा चुनाव के दौरान सीतामऊ पुलिस द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष  नवकृष्ण पाटील सहित अन्य नेताओं पर दर्ज पुलिस प्रकरण को लेकर के जिला कंाग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने एसपी सिद्दार्थ  चौधरी से मुलाकात कर दर्ज प्रकरण  पर अपना विरोध दर्ज करवाया और साफ कहा कि टीआई ने व्यक्तिगत द्वेषता के कारण मनघडंत कहानी बनाकर प्रकरण दर्ज किया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच कर प्रकरण को समाप्त किया जाए।
      श्री रातडिया ने इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उपस्थित इलेक्ट­ानिक्स मिडीया से चर्चा करते हुये कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील के पास वाहन क्रमांक एमपी 14 सीसी 1207 के उपयोग के लिए सीतामऊ रिर्टथ्नंग  ऑफिसर ने 1 से 3 नवम्बर के लिए अनुमति दे रखी थी लेकिन सीतामऊ टीआई ने उस अनुमति को ना मानते हुए पाटील को जबरन थाने ले गए और उनके और साथियों पर अनेक धाराओं में केस बना दिया। कांग्रेसजनों ने कप्तान को अवगत कराया कि उक्त पुलिस अधीकारी व्यक्तिगत द्वेषता रखते थे क्योकि पाटील ने उसी अधिकारी के अनुचित व्यवहार को लेकर उच्च अधिकारिों को अवगत कराया था। यही वजह रहीं की टीआई सोनी ने पाटिल के साथ दर्ुव्यव्हार किया और जबरन विवाद खडा करने की कोशिश की। जबकि चुनाव के दौरान मंदसौर जिले में राजनैतिक रूप से सौहाद्रपूर्ण वातावरण रहता है, साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियो द्वारा भी चुनाव के दौरान पूर्व में इसी प्रकार का आचरण किया जाता रहा है लेकिन सीतामऊ  टीआई ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील पर शासकिय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करना उनकी कार्यप्रणाली व निष्पक्षता पर सवाल खडे करता है। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षगण अनिल बोरोना,शेलेन्द्र बघेरवाल, अजहर हयात मेव, प्रदेश कांग्रेस महामंत्रीगण महेन्द्रसिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया, मल्हारगढ ब्लॉक कंाग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, सीतामउ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह पंवार, अजा विभाग जिलाध्यक्ष  तरूण खिंची, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, सदभावना प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफत पयामी, पूर्व मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष  रफीक गल्ला, पार्षद प्रतिनिधि सादीक गौरी उपस्थित थे।

Chania