Sunday, May 19th, 2024 Login Here
आर के आईवीएफ सेंटर,उदयपुर के डॉ तरुण अग्रवाल 19 मई रविवार को मंदसौर एवम् नीमच में खडी कार में अचानक आग लगी करंट लगने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत साल 2022 में तात्कालिक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विस में प्रस्तुत किया था अशासकीय संकल्प पुलिस थानों में सवा सौ सालों से प्रचलित शब्दावली की जगह हिन्दी शब्दों का होगा उपयोग मुख्य अभियंता भोपाल ने आदित्य सोनी कमल जैन के अशिष्टता का कार्य कर उदंडता करने के कृत्य पर मुख्य अभियंता उज्जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया। चुनाव सामग्री जमा कर घर जा रहे मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत, 9 घायल धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती, निकला चल समारोह प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील
कन्या पूजन के साथ शुरू हुए महाप्रसादी का 25 हजार से अधिक भक्तों ने लिया लाभ
मन्दसौर।
पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के तहत रविवार को आयोजित विशाल भण्डारे में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रातः कन्या पूजन के साथ शुरू हुए भण्डारे में प्रातः 11 से सायं 4 बजे के बाद तक भक्तों ने बालाजी का प्रसाद ग्रहण किया।  मंदिर समिति द्वारा भक्तों की संख्या को देखते हुए माकूल व्यवस्थाएं की गई जिससे भक्तों ने आसानी से प्रसाद ग्रहण किया। संख्या अधिक होने से भक्तों ने दोपहरी में भी कतारबद्ध तरीके से अपनी प्रतीक्षा आने पर प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया।
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रातः करीब 10.30 बजे मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन किया गया। कन्याओं को उपहार भी भेंट किये गये। कन्या पूजन के बाद महाप्रसादी शुरू हुई। प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस महाप्रसादी का भक्तों को इंतजार रहता है। हर वर्ष प्रसादी ग्रहण करने हेतु भक्तों की संख्या में वृद्धि होती है। जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं निर्धारित की जाती है। कई मंदिर समितियों द्वारा जल सेवा के स्टॉल भी लगाये।
इस दौरान समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, राजाराम तंवर, संजय चौरड़िया, अशोक नामदेव, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला आदि ने महाप्रसादी में सेवाएं दी। 
Chania