Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने

विधायक श्री सिसोदिया ने विस में उठाया इंदौर-उज्जैन संभाग के रोड़ पर हादसों का मुद्दा
मंदसौर ।

नयागांव से लेबड़ सहित इंदौर उज्जैन संभाग के सभी टोल रोड़ पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर एक बार फिर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधानसभा में मुद्दे को उठाया है जिसमें सरकार ने बताया कि  इस मामलें में साल 2015 से लेकर अभी तक 6 सालों में 909 शिकायते और 5 याचिकाएं माननीय न्यायालय में लग चूकी है हर साल सडक का सेफ्टी आॅडिट कराना जरूरी है करोडो रूपए टोल वसूलने के बाद भी सडकों का सेफ्टी आॅडिट नहीं कराया गया।
फोरलेन पर कई खामियां है जिसके चलते लगातार यहां हादसे हो रहे है। मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया लगातार विधानसभा में इस मामलें को उठा रहे है। उनकी मांग पर विधानसभा ने एक कमेटी का गठन भी किया जिसने लेबड से नयागांव तक के पूरे मार्ग का अवलोकन कर खामियों को चिन्हित किया था। अब एक बार फिर उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को विधानसभा मंे उठाया और नयागांव से लेबड़ सहित इंदौर उज्जैन संभाग के सभी टोल रोड़ को लेकर सवाल पूछता और मार्ग में लगातार हो रहे सडक हादसों को रेखाकिंत किया जिसमें चैकाने वाली जानकारी का खुलासा हुआ। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने अवगत कराया कि 1 जनवरी 2015 से लेकर अभी तक 909 शिकायते मिली है, न्यायालय में पांच याचिकाऐ भी दर्ज कराई गई। सडक का प्रतिवर्ष सेफ्टी आॅडिट कराया जाना जरूरी है लेकिन आॅडिट नहीं कराया गया है।
मंत्री श्री भार्गव के जवाब के बाद विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि आम व्यक्ति का जीवन बचाऐ जाने के लिए सडक की खामियों को तत्काल दूर किया जाना आवश्यक है ताकी लोग असमय इस सड़क से गुजरते हुए काल कवलित ना हो।

--------------------------------------------
मंदसौर के फोरलेन निर्माण के लिए विधायक ने किए प्रयास
श्री सिसोदिया विधानसभा में किया तारांकिक प्रश्न, मंत्री भार्गव ने किया आश्वस्त

मंदसौर । मंदसौर शहर के बीच कृषि उपज मंडी के सामने से होकर गुजर रहे फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण के लिए विधायक यशपालसिंह सिसोदिया लगातार प्रयत्नशील है उन्होने इस मार्ग निर्माण के लिए विधानसभा में तारांकिक प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया जिस पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सडक का प्रस्ताव स्थाई वित्तीय समिति की 190 वी बैठक में अनुमोदन कर दिया गया है तथा राशि स्वीकृति बजट में जाने की प्रकिृया में है।
मंदसौर के विकास से जूडे इस महत्वपूर्ण मुद्दे को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधानसभा में तारांकिक प्रश्न के माध्यम से उठाया जिस पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सडक निर्माण के लिए 10 करोड़ 11 लाख 85 हजार रूपऐ का अनुमोदन कर दिया गया हालांकि उन्होंने इसे बजट में शामिल किए जाने को लेकर समय सीमा नहीं बताई लेकिन इतना तय है कि इस सडक का निर्माण शीघ्र ही होगा।
उल्लेखनिय है कि रतलाम नसीराबाद सडत्रक मार्ग जो मंदसौर के मध्य कृषि उपज मंडी के बीच से गुजर रहा है इसके निर्माण के लिए विधायक यशपालसिंह सिसोदिया लगातार प्रयास कर रहे है। उनके प्रयासों पर ही बिते दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने सर्वोच्च प्राथमिकता की टीप के के साथ लोक निर्माण विभाग को भेजा जिसके बाद पूरी योजना का प्राक्कलन तैयार होकर अनुमोदित हो गया अब इसके लिए बजट में स्वीकृति का इंतजार है। बजट स्वीकृत होते ही सडक का निर्माण हो जाऐगा।

Chania