Wednesday, May 8th, 2024 Login Here
प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा शिफ्ट में सवार होकर आऐं लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही

आईजी की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी, मंदसौर के दो पूर्व टीआई भी शामिल
मंदसौर निप्र। नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकाण्ड की मंदसौर पुलिस द्वारा की गई जांच से न तो बंधवार का परिवार सहमत है ना ही साहू समाज और ना ही शहर के आम लोग जिसके चलते उच्च स्तरीय जांच की मांग लगातार हो रही थी इस मांग को लेकर कल बंधवार के परिजनों ने साहू समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की थी जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने विशेष जांच दल गठित करते हुए मामलें की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए ।
विशेष जांच दल में पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन मुख्यालय भोपाल श्री डी श्रीनिवास वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक अ.अ.वि इंदौर राजीव मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक इंदौर पवन मिश्रा तथा टीआई श्रीमती ज्योति शर्मा और मुख्तार कुरैशी को शामिल किया गया है । उल्लेखनीय है कि जांच कमेटी के सदस्य श्रीमती ज्योति शर्मा और मुख्तार कुरैशी मंदसौर में टीआई के पद पर लंबे समय तक काम कर चुके है ।
विशेष जांच दल मृतक नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के परिजनों द्वारा उठाएें गए बिन्दूओं के अतिरिक्त समस्त पहलूओं पर जांच कर अपना प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत करेगा । जांच दल के प्रमुख आवश्यकतानुसार अन्य पुलिस अधिकारियों को भी शामिल कर जांच में उनका सहयोग प्राप्त कर सकेगें । उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को नपाध्यक्ष श्री बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामलें में पुलिस ने आरोपी मनीष बैरागी को गिरफ्तार कर 25 हजार रू. के  लेन-देन को लेकर हत्या किए जाने की बात कही लेकिन पुलिस की यह कहानी बंधवार के परिजनों सहित किसी के भी गले नही उतर रही जिसके चलते लगातार सीबीआई जांच किए जाने की मांग उठती रही । बुधवार को भोपाल में बंधवार के परिजनों ने साहू समाज के प्रतिनिधि मण्डल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था, बुधवार को ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह भी मंदसौर प्रवास पर थे इस दौरान उन्होने ने भी बंधवार की हत्या को राजनीतिक हत्या बताते हुए 25 हजार के लिए हत्या नही होने की बात कही थी इसके अगले ही दिन आज सरकार ने मामलें की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया । हालाकि यह स्पष्ट नही है कि यह उच्च स्तरीय कमेटी कितने दिन में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेगी ।

Chania