Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही Bear Grills के मशहूर शो Man vs Wild में नजर आने वाले हैं। अपने युवा जज्बे से लोगों को प्रेरित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की शो के होस्ट Bear Grills के साथ तस्वीरें खुद Grills ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लोगों के प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर्यावरण परिवर्तन और एनिमल कंजर्वेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए इस शो का हिस्सा बने हैं।
डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी एडवर्ड माइकल ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग कर चुके हैं। इस स्पेशल शो में दोनों ही वन्य जीवन को संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डालते नजर आएंगे। यह शो 12 अगस्त को दिखाया जाएगा।
इस शो के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मैं चार साल से प्रकृति के साथ रहा, पहाड़ों और जंगलों में। इन चार सालों का मेरी जिंदगी पर गहरा असर है। इसलिए जब मुझे राजनीति से परे प्रकृति के बीच जाकर इस शो को करने के लिए पूछा गया तो मैं इसके लिए तैयार हो गया।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'यह दुनिया को यह दिखाने का सही मौका है कि भारत के पास कैसा प्राकृतिक हैरेटेज है और साथ ही प्रकृति के साथ रहने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी जोर दे सकें।'
वहीं Bear Grills ने इस एपिसोड को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ वक्त बिताकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दुनिया के 180 देशों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनजाना पक्ष देखेंगे।
Chania