Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विधायक एवं नारकोटिक्स कमीश्नर के बीच हुई तीखी तकरार
मंदसौर निप्र। कांग्रेस विधायक तथा अन्य नेताओं के द्वारा किसानों की मांगो को लेकर नारकोटिक्स विभाग के घेराव के दौरान नारकोटिक्स अधिकारी से तीखी बहस कांग्रेस विधायक एवं नेताओं के बीच हो गई । बहस के दौरान विधायक एवं नेताओं का कहना था कि अधिकारी का रवैया संतोषजनक नही है तथा गैर जिम्मेदाराना बयान अधिकारी के द्वारा दिया गया है । हालांकि अधिकारी ने भी अपने कहने के मतलब का स्पष्टीकरण देते हुए बाद में खेद भी जताया ।  केन्द्र शासन के द्वारा किसानों के लिए वर्ष 2019-20 की नवीन अफीम नीति लागू की गई है, नीति निर्धारण पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के द्वारा दर्जनों किसानो के साथ नारकोटिक्स कार्यालय मंदसौर का घेराव किया गया, धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ मौके पर उपस्थित हुए असिस्टेंट कमीश्नर नारकोटिक्स के साथ मौके पर ही विधायक हरदीपसिंह डंग एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों की तीखी बहस हो गई, मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन एवं अन्य लोगों के द्वारा मध्यस्थता करने के बाद मामला शांत हुआ । किसानों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं का कहना था कि अफीम नीति इस बार मार्फिन के आधार पर तय की गई है जिसके चलते हजारों पट्टे किसानों के कट गए । साथ ही अन्य विसंगतियां भी नीति में है जिन्हें दुर करते हुए किसानों को राहत दिलाया जाना चाहिए । इधर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी किसानों से अवैध वसूली करवाते है तथा मजबुरी के चलते किसानों के द्वारा हजारों की राशि विभाग अधिकारी एवं किसानों के बीच मौजुद बिचौलियों को दी जाती है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है एवं इसकी जांच होनी चाहिए । प्रदर्शन के बाद विधायक हरदीपसिंह डंग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रातड़िया, कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, परशुराम सिसौदिया आदि ने दर्जनों किसानों की मौजुदगी में एक ज्ञापन वित्तमंत्री के नाम सौंपा तथा अफीम नीति को सरल करने एवं कटे हुए पट्टो को बहाल करने की मांग की गई।
नेताओं तथा अधिकारियों के बीच हुई तकरार
जानकारी के अनुसार जब अवैध वसूली की शिकायत नीमच से मौके पर पहुंचे नारकोटिक्स असिस्टेन्ट कमिश्नर एस सी बामनिया से विधायक हरदीपसिंह डंग एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के द्वारा की गई, तो श्री बामनिया ने एकाएक यह कह दिया कि रिश्वत मांगी जाती है तो किसान देते क्यों है और बस इतना सूनते ही कांग्रेस नेता एवं विधायक अधिकारी बामनिया पर भड़क गए । काफी देर चले हंगामे के बाद श्री बामनिया ने कहा कि मेरे कहने का मतलब यह नही था मैं यह कहना चाहता था कि रिश्वत देने वाला भी इतना ही दोषी है जितना कि देना वाला  भी  तो किसान देते क्यों है। बाद में स्पष्टीकरण देते हुए बामनिया ने खेद भी जताया ।
लंबे समय से नही बदले मुखिया
अफीम पट्टो की जानकारी तथा किसानों एवं नारकोटिक्स विभाग के बीच मुख्य कड़ी गांव में उपस्थित मुखिया होते है जो कि दोनों पक्षों के बीच मुख्य रोल अदा करते है । जानकारी के अनुसार लंबे समय से गांव में मौजुद मुखियाओं की बदली नही हो पाई है यहीं कारण है कि सांठ-गांठ के चलते किसानों पर दबाव बनाकर ईनाम के नाम पर हजारों रूपये की रिश्वत खोरी होती है जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार किसानों के द्वारा की जा चुकी है ।
इनका कहना
चरणबध्द आंदोलन अफीम नीति को लेकर किसानों को साथ लेकर कांग्रेस के द्वारा चलाया जाएगा, हमारे द्वारा जब रिश्वत खोरी की शिकायत अधिकारी के सामने की गई तो उन्होनें बेतुका बयान दे दिया जबकि उन्हें जांच करने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन देना था तथा संभवतः कार्यवाही भी उनके द्वारा की जानी थी ।
हरदीपसिंह डंग, विधायक सुवासरा
कांग्रेस के द्वारा किसानों की आवाज पूर्व में भी उठाई जाती रही है और वर्तमान में भी अफीम नीति के चलते कांग्रेस किसानों के साथ है । मौके पर मौजुद हुए नारकोटिक्स अधिकारी श्री बामनिया के द्वारा संतुष्टीपूर्ण जवाब नही दिया गया जिसके चलते किसानों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया था । आज रिश्वतखोरी के चलते किसान काफी परेशान है ।
सोमिल नाहटा, कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेताओं एवं किसानों के द्वारा एक ज्ञापन वित्तमंत्री के नाम दिया गया है जिसमें अफीम नीति को लेकर किसान संतुष्ट नही है उनके द्वारा उक्त ज्ञापन वित्त मंत्रालय एवं अन्य विभागों को प्रेषित किया जाएगा । शिकायत मिलने पर रिश्वत खोर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है एवं की जाएगी, मेरे कहने का मतलब कुछ और था और इन लोगों ने कुछ और समझ लिया । सभी को सतर्क रहना चाहिए ।
एस सी बामनिया, नारकोटिक्स असिस्टेन्ट कमीश्नर
Chania