Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता
    अक्षय ने पुनर्विचार याचिका में कहा- केंद्र की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि दिल्ली के पानी और हवा में जहर घुला
    16 दिसंबर 2012 में पैरामेडिकल की छात्रा से चलती बस में रेप और मारपीट की गई, 29 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया था
    सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी की सजा सुनाई थी, विनय ने दया याचिका वापस लेने की मांग की है

नई दिल्ली. निर्भया केस में फांसी की सजा पाने वाले 4 दोषियों में से एक अक्षय ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। अक्षय ने अपनी याचिका में कहा कि जब दिल्ली में प्रदूषण की वजह से वैसे ही लोगों की उम्र घट रही है, तब हमें फांसी क्यों दी जा रही है? याचिका में कहा गया कि दिल्ली और एनसीआर के पानी और हवा में जहर घुलने की पुष्टि केंद्र सरकार ने खुद अपनी रिपोर्ट में की है। एक अन्य दोषी विनय ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका वापस लेने की मांग की है। उसने कहा कि याचिका पर मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं।
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में निर्भया दुष्कर्म केस सामने आया था। 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में गैंगरेप हुआ था और दोषियों ने उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की थी। छात्रा ने 29 दिसंबर 2012 को दम तोड़ दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी की सजा सुनाई थी।
अक्षय की याचिका में दलीलें
दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन गया है: अक्षय ने याचिका में कहा- दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है। यह गैस चैंबर बन गई है। संसद में केंद्र ने रिपोर्ट पेश कर इस बात की पुष्टि की है। दिल्ली के पानी और हवा को क्या हो रहा है, इस बात से सभी वाकिफ हैं। जिंदगी वैसे ही कम हो रही है। फिर मौत की सजा क्यों?
सतयुग में हजारों साल जीते थे, कलियुग में उम्र घटकर 50-60 साल हो गई: याचिका में कहा गया- वेद, पुराणों और उपनिषदों में जिक्र है कि सतयुग और त्रेता युग के लोगों की उम्र हजारों साल होती थी। द्वापर युग में लोग सैकड़ों साल जीते थे। अब कलियुग है, इसमें उम्र बहुत घट गई है। अब यह 50-60 साल ही रह गई है। हम शायद ही ऐसा सुनते हैं कि कोई व्यक्ति 100 साल तक जिया।
निर्भया के बाद अब हैदराबाद-उन्नाव केस, देशभर में सख्त सजा की मांग
निर्भया केस के बाद हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। इसके बाद संसद से लेकर सड़क तक आक्रोश है। सांसदों ने दोषियों को भीड़ के हवाले करने और नपुंसक बनाने जैसे बयान दिए। लोगों ने भी मांग की कि सख्त और जल्द सजा दी जाए। हैदराबाद के चारों आरोपियों का घटना के री-क्रिएशन के दौरान एनकाउंटर कर दिया गया था। इस घटना पर लोगों ने खुशी जाहिर की थी।
Chania