Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र। हर साल सामाजिक संगठन और नगरपालिका शिवना शुध्दि का अभियान चला रहे है लेकिन ठोस कार्य योजना के अभाव में शिवना नदी स्वच्छ नही हो रही है शहर का गंदा पानी लगातार नदी में ही मिल रहा है इस गंदे पानी को रोकने के लिए नगरपालिका ने एक बार फिर कवायद शुरू की और मंदिर के सामने स्थित छोटी पुलिया के मुहानो को कडी-शटर लगाकर बंद किया जा रहा है ताकि पुलिया पार से गंदा पानी मंदिर के सामने नदी में नही मिल सके ।
मंदिर के सामने शिवना मैयार को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए नगरपालिका की टीम ने कड़ी-शटर लगाकर मिट्टी डालने का काम शुरू किया क्योंकि पुलिया के दुसरी तरफ पुरे शहर का गंदा पानी नाले के माध्यम से नदी में ही मिल रहा है जबकि मंदिर के सामने शिवना मैया अभी स्वच्छ और निर्मल है हालांकि मंदिर के नीचे घाट पर मना ही होने के बाद भी लोग कपड़े धो रहे है इस पर जिम्मेदार रोक नही लगा पा रहे है लेकिन नपा के अमले ने पुलिया के दुसरी तरफ से आने वाले गदे पानी को रोकने की कवायद जरूर शुरू कर दी और सारे मुहानो को कड़ी-शटर लगाकर बंद किया जा रहा है । 

Chania