Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
फार्म पिंक एक एवं दो के निराकरण की होगी कार्यवाही
मंदसौर निप्र। कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जय किसान ऋण माफी के द्वितीय चरण के संबंध में कलेक्ट­ेट चेंबर में दोपहर 12:30 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेःटर द्वारा निर्देश दिए गए कि ऋण माफी के द्वितीय चरण की तैयारियां युध्द स्तर पर शुरू करें। ऋण माफी के अंतर्गत फार्म पिंक 1 एवं 2 के निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 23 एवं 24 दिसंबर को नेशनल बैंक में ऋण माफी के संबंध में शिविर आयोजित किए जाए। ऐसे किसान जिनका अभी तक ऋण माफ नहीं हुआ है। जो फार्म पिंक एक एवं दो के अंतर्गत आते हैं। उन्हें इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाए एवं शाखाओं के माध्यम से उन तक जानकारियां पत्र के माध्यम से पहुंचाई जाए। उन्हें बैंक एवं शाखा से संपर्क करने के भी निर्देशित करें। जिससे अधिक से अधिक लोग शाखा से संपर्क कर ऋण माफी के द्वितीय चरण के बारे में जान सके।
बैठक के दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक, जिला व जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 23, 24, 26 व 27 दिसंबर को सहकारी बैंकों में ऋण माफी के संबंध में शिविरों का आयोजन किया जाए। किसानों को इसके संबंध में बताया जाए। 2 व 3 जनवरी को सभी जनपद पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाए। इन शिविरों के माध्यम से ऋण माफी के संबंध में आपसी समस्याएं उनका समाधान किया जाएगा। नाम बदल जाने, मृत्यु हो जाने की स्थिति में, आधार नंबर में विसंगतियों को दूर करने से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। बैठक के दौरान सीईओ जिला श्री गुप्ता एवं जय किसान ऋण माफी से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।

Chania