Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्ती के बावजूद माफिया लगातार नदियों की छाती को चीरकर रेत निकाल रहा है और बेखौफ उसका परिवहन भी कर रहा है। बुधवार को कलेक्टर को मिली एक शिकायत पर बुधवार को राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ने जिले के भानपुरा तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव से पांच रेत से भरी ट­ैक्टर-ट­ॉलियां पकड़ी है, जो बिना रायल्टी के रेत परिवहन कर ले जाया जा रही थी। इसके साथ ही पिपलिया हाईवें से भी दो ट­ेक्टर-ट­ॉली पकड़ी है। सभी ट­ैक्टर-ट­ॉलियों को भानपुरा और पिपलिया थाने पर पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेशानुसार प्रभारी तहसीलदार राकेश यादव एवं खनिज निरिक्षक तिनु डावर की टीम ने अवैध उत्खनन और रेत के परिवहन की शिकायत पर भानपुरा तहसील के ग्राम धुआखेड़ी, करनावद, गोविंदखेड़ा में दबिश दी। धुआखेड़ी तालाब से अवैध रूप से रेत भरकर आ रही पांच ट­ैक्टर-ट­ॉलियों को पकड़ा, जो बिना रायल्टी के रेत का परिवहन कर रही थी। पकड़े गए पांचों ट­ैक्टर-ट­ालियों को भानपुरा थाने पर पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। इसके साथ ही तिनु डावर की टीम ने पिपलिया हाईवें से एक रेत से भरी ट­ॉली पकड़ी जो गुराड़िया देदा से आ रही थी, वहीं दूसरी मुरम से भरी ट­ॉली थी जो मुल्तानपुरा गांव से आ रही थी। दोनों ट­ॉलियों को जब्त कर पिपलिया थाने पर खड़ा करवाया गया है। सभी वाहनों के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर जिला कलेक्टर एवं खनिज विभाग को भेजा गया है, जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Chania