Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
अवैध उत्खनन व परिवहन करते दो जेसीबी सहित पांच ट­ैक्टर-ट­ॉली जब्त
नाहरगढ़/सुवासरा निप्र । अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले माफिया के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। गुरूवार को नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पित्याखेड़ी में तुम्बड़ नदी के पास खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो रेत माफिया के लोग मौके से भाग निकले। मौके से टीम ने एक जेसीबी सहित दो ट­ैक्टर-ट­ॉली जब्त की है। सुवासरा के ग्राम धलपट में अवैध उत्खनन, मुरम खोदते हुए एक जेसीबी मशीन व ट­ैक्टर-ट­ॉली जब्त की है। इसके साथ ही बसई चंबल नदी से तीन पीली मिट्टी से भरी ट­ैक्टर-ट­ॉली जब्त की है।
 इससे पहले जिला खनिज विभाग की टीम ने बुधवार को पिपलिया क्षेत्र के डूंगलावदा मगरे पर पहुंचकर वहां चल रहे अवैध उत्खनन के कार्य को रूकवाया था और एक पोकलेन, जेसीबी मशीन सहित छह डंपर जब्त किए थे। खनिज निरीक्षक तिनु डावर ने बताया कि अवैध रेत व मिट्टी उत्खनन की सूचना पर जैसे ही टीम के साथ पित्याखेड़ी गांव में तुम्बड़ नदी के पास पहुंची तो रेत माफिया के लोग मोटर बोट, जेसीबी, दो ट­ैक्टर-ट­ॉली छोड़कर मौके से भाग गए। मौके से तीनों वाहनों को जब्त कर नाहरगढ़ थाने पर खड़ा किया गया है। अवैध उत्खनन की शिकायत पर टीम ने दोपहर में सुवासरा क्षेत्र के ग्राम धलपट में छापामार कार्रवाई की, जहां जेसीबी से मुरम खोदा जा रहा था, इस दौरान जेसीबी चालक, ट­ैक्टर चालक सहित माफिया के लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त किए और उन्हें सुवासरा थाने पर खड़ा करवाया गया। कार्रवाई के दौरान टीम ने मंदसौर लौटते समय बसई चंबल नदी के पास मिट्टी से भरी तीन ट­ैक्टर-ट­ॉली पकड़ी, जिनमे अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। निरीक्षक तिनु डावर के मुताबिक ग्राम धलपट और पित्याखेड़ी के मामले में आरोपितों के खिलाफ अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया है। वहीं तीन ट­ैक्टर चालकों के खिलाफ अवैध परिवहन में केस बनाया है।
ग्रामीण अंचल व थाना नाहरगढ क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है । लम्बे समय से अंचल व क्षेत्र मे चौपाल -चौपाल पर कार्यवाही होना चाहिए इसको लेकर जनचर्चा चल रही थी जिस पर आज कार्यवाही के साथ कुछ विराम लगा है । आगे बडी कार्यवाही होने का  सभी को इन्तजार रहेगा । आज जिला प्रशासन के साथ  खनिज विभाग को ओर जागरूक होने की जरूरत है । 

Chania