Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। Madhya Pradesh Weather Update आसमान साफ होने के साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने से प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। इसी क्रम में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री श्यौपुरकला में दर्ज किया गया।

16 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया

प्रदेश में राजधानी सहित 16 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। उधर गुरुवार को इंदौर, बैतूल, श्यौपुरकला में तीव्र शीतल दिन रहा। इसके अतिरिक्त भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, सागर, धार, गुना, खंडवा और रतलाम में शीतल दिन रहा।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन में ठंड के तेवर और तीखे होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर चलने और पाला पड़ने की भी आशंका है।

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी आरके अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से गुजरने के बाद मप्र में बादल छंट गए हैं। आसमान साफ होने के साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने से बुधवार शाम से ही प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है।

प्रदेश के कई शहरों में शीतल दिन रहा
गुरुवार को भी दिन भर हवा का रुख उत्तरी बना रहने से प्रदेश के कई शहरों में शीतल दिन रहा। अग्रवाल के मुताबिक अभी दो दिन में ठंड के तेवर और तीखे होने का अनुमान है।

गुरुवार को चार महानगरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

भोपाल18.79.4

इंदौर19.09.4

जबलपुर19.813.6

ग्वालियर17.010.5
Chania