Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

तहसीलदार ने किया मौका अवलोकन
मंदसौर निप्र । ऑपरेशन माफिया के तहत भूमाफियाओ के कब्जे वाली बेशकिमती भूमियों को मुक्त कराने के अभियान के चलते लक्ष्मण शाह मंदिर, नूरी कॉम्पलेक्स के बाद अब प्रशासन कालीदास मार्ग पर स्थित मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बेशकिमती भूमि के रिकार्ड खंगालने में जुट गया है । बुधवार को तहसीलदार नारायण नांदेड़ा ने स्थल अवलोकन किया और पूरे रिकार्ड को जांचने की बात कही । जबकि भूमि की कब्जेधारी अशोक सेनी ने इस बेशकिमती भूमि पर अपना मालिकाना हक बताया है ।
बरसों से कालीदास मार्ग पर शहर कोतवाली के सामने स्थित भूमि पर मप्र राज्य सड़क परिवहन का डिपो संचालित होता था माना जा रहा है कि यह भूमि डिपो की ही थी जिस पर अशोक सैनी ने अपना मालिकाना हक बताया था, मामला माननीय न्यायालय तक पहुॅचा जहां लोवर और सेशन न्यायालय से अशोक सैनी के पक्ष में फैसला भी आया लेकिन बाद में परिवहन विभाग ने इस फैसले के विरुध्द उच्च न्यायालय मेंअपील की जहां अभी भी यह मामला विचाराधीन है । उधर अशोक सैनी ने पूरी भूमि पर अपना मालिकाना हक बताते हुए अपने कब्जे का बोर्ड भी वहां लगा दिया । उधर इस बेशकिमती भूमि को लेकर किसी ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया जिसके बाद आज तहसीलदार नारायण नांदेड़ा मौके पर पहुॅचे और पूरी भूमि का अवलोकन किया और अपने अधिनस्थ राजस्व अमले को पूरी भूमि के रिकार्ड खंगालने के आदेश दिये ।
- कोतवाली थाने के सामने मप्र सड़क परिवहन निगम डिपो की भूमि है जिसे आज देखा है, इस भूमि का रिकार्ड खंगाल रहे है यदि भूमि शासकीय पाई जाती है तो इसे मुक्त कराकर शहर की पार्किंग या थाने के उपयोग में इस भूमि को लिया जायेगा ।
नारायण नांदेड़ा, तहसीलदार
- राज्य परिवहन डिपो की जमीन फकीरचंद दयाराम के नाम सारे रिकार्ड में है । परिवहन डिपो 1937 से हमारा किरायेदार है । लोवर और सेशन न्यायालय से हमारे पक्ष मेंफैसला हो चुका है । परिवहन विभाग ने उच्च न्यायालय में अपील की है अभी सारी भूमि हमारे कब्जे में है वहां पर हमारा बोर्ड भी लगा हुआ है । पूर्व में यह जमीन हमारे दादाजी दयारामजी के नाम थी उनकी मृत्यु उपरांत हमारे पिताजी फकीरचंदजी सैनी के नाम रिकार्ड में दर्ज है । नगर पालिका में सारे  टेक्स भी हमारे द्वारा जमा किये जाते है ।
अशोक सैनी, जमीन मालिक


Chania