Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर निप्र। भाजपा की सरकार में मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बह रही थी 10 वर्षो से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्यो को लेकर स्वीकृत बजट के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को समर्पित किया है । अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां राज्य सरकार के वित्तीय बजट संसाधनों से प्राप्त हुई है । विकास का यह सिलसिला निरन्तर चलता रहे इसके लिए अपेक्षा है कि प्रदेश के बजट 2020 में भी विभिन्न विभागो से अपेक्षित एवं वांछित योजनाओं की स्वीकृति मिलेगी । यह अनुरोध करते हुए विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए बजट आवंटन की मांग की ।
विधायक श्री सिसौदिया ने नगरीय प्रशासन विभाग के तहत मंदसौर के नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन से फोरलेन की अधुरी सड़क को पूर्ण करने हेतु वांछित राशि की स्वीकृति, मंदसौर के केन्द्रीय विद्यालय तक जाने वाली अधुरी सड़क को पूर्ण करने हेतु राशि, शहर की धुलकोट परियोजना के अंतर्गत धानमंडी एवं पुराने कलेक्टर कार्यालय के समीप पंप हाऊस का नवीनीकरण, शिवना नदी का शुध्दिकरण एवं सौन्दर्यीकरण, मिड इण्डिया रेल्वे फाटक की शेष राशि 1.75 लाख का आवंटन, खेल विभाग के तहत मंदसौर से 400 मीटर का सैथेंटिक खेल मैदान, मंदसौर के स्टेडियम में खिलाडियों एवं टीम कोच को ठहरने के लिए विश्राम गृह तथा मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की नगरी नगर परिषद में स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान की जाएं । उच्च शिक्षा विभाग के तहत मंदसौर में 1000 शीटर ऑनलाईन परीक्षा केन्द्र की स्वीकृति, नगरी में कन्या महा विद्यालय की स्वीकृति, दलौदा में शासकीय महाविद्यालय भवन की स्वीकृति, लोकनिर्माण  विभाग के तहत ग्राम जवासिया से राकोदा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति, ग्राम करनाखेड़ी से राकोदा, ग्राम आकोदड़ा से ताजखेड़ी, ग्राम नौगांवा से धाकड़ी, ग्राम हनुमंति नगरी से आक्या, मावता से बेहपुर तक  सड़क निर्माण की स्वीकृति, मंदसौर शहर के बायपास फोरलेन पर प्रतापगढ़ नाका, बुनियाखेड़ी, रेवास देवड़ा, 500 क्वाटर चोराहे पर ओव्हरब्रिज का निर्माण, मंदसौर शहर के मध्य फोरलेन मण्डी रोड़ पर सीसी सड़क का निर्माण, मंदसौर शहर फोरलेन से 16 किमी साबाखेड़ा, जग्गाखेड़ी, ढिकोला होते हुए सीतामऊ मार्ग पर बायपास सड़क निर्माण की स्वीकृति, सिंचाई विभाग के तहत ग्राम बादाखेड़ी में शिवना नदी में नया स्टॉप डेम, ग्राम हैदरवास में आवागमन के लिए स्टॉप डेम सहित पुलिया का निर्माण, ग्राम सेमलिया हीरा में सोमली नदी में स्टॉप डेम, मंदसौर शहर में बुगलिया नाले का खिड़की माता मंदिर के समीप शिवना नदी में डायवर्शन, ग्राम पित्याखेड़ी में स्टॉप डेम, स्कूल शिक्षा विभाग के तहत ग्राम साबाखेड़ा, भावगढ़, बेहपुर में हायर सेकण्ड­ी स्कूल भवन की स्वीकृति, गृह विभाग के तहत नगरी में पुलिस चौकी की स्वीकृति, दलौदा में नवीन थाने हेतु भवन की स्वीकृति, विधि विधाई विभाग के अंतर्गत मंदसौर में नवीन न्यायालय भवन का निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के तहत मंदसौर में ट­ामा सेन्टर प्रारंभ किए जाने हेतु शेष वांछित कार्यो की स्वीकृति, मंदसौर में नवीन पोस्टमार्टम जीर्णोद्दार, मंदसौर जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर नवीन पदो का सृजन व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ग्राम रेवास देवड़ा मंदसौर मार्ग का चौड़ीकरण, ग्राम आक्या सरसोद, निम्बोद, नांदवेल मार्ग का चौड़ीकरण स्वीकृत किया जाएं ।
 श्री सिसौदिया ने मुख्यमंत्री श्री  कमलनाथ से अनुरोध करते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्यो को बजट में स्वीकृति प्रदान करें ताकि क्षेत्र का विकास अनवरत गति से हो सके ।



Chania