Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

आगे की संभावनाओ के लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चौकस तैयारी
मंदसौरनिप्र।  जिले में अब तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं आया है लेकिन फिर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग आगे की संभावनाओं को लेकर चौकस तैयारी रखे हुए हैं। कल तक  कोरोना विभाग के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ डी. के. शर्मा कोरोना के मरीजो के साथ ही अस्पताल मैं भी मरीजो को देख रहे थे ऐसे में उन्हें बार-बार अस्पताल आना पड़ता  था और वहां से भागकर कोरोना सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन अब जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद डॉ शर्मा को जिला अस्पताल की जिम्मेदारी से फिलहाल मुक्त कर दिया गया अब वे केवल कोरोना सेंटर पर ही मरीज  देखेंगे। जिला अस्पताल के मेडिकल विभाग की जिम्मेदारी डॉ विक्रम अग्रवाल को दी गई है। अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को अब वे ही देखेंगे।
शनिवार की शाम को कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला अस्पताल का दौरा  किया था। इस दौरान डॉ शर्मा ने अवगत कराते हुए कहा था कि अस्पताल और कोरोना सेंटर की जिम्मेदारी एक साथ होने के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल आना पड़ता है और लंबी दूरी तय कर  कोरोना सेंटर जाना पड़ता है ।यह अस्पताल के दूसरे मरीजो के लिए भी ठीक नहीं है। इसलिये उन्हें या तो केवल कोरोना सेंटर की जिम्मेदारी दी जाए या फिर अस्पताल की । इस मसले पर जिला कलेक्टर श्री पुष्प ने  सी एम एच ओ डॉ महेश मालवीय से चर्चा की और  तत्काल निर्णय लेते हुए डॉ डी के शर्मा को जिला अस्पताल की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया उनकी जगह मेडिकल ऑफिसर डॉ विक्रम अग्रवाल को जिला अस्पताल के मेडिकल विभाग की जिम्मेदारी गई है । इस व्यवस्था के बाद  अब डॉ डी. के. शर्मा डॉ निशांत शर्मा के साथ मिलकर कोरोना सेंटर की जिम्मेदारी संभालेंगे और डॉ विक्रम अग्रवाल अस्पताल में आने वाले मरीजो को देखेंगे।
डॉ शर्मा ने बताया कि मंदसौर जिले में कोरोना को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है अभी तक 32 मरीज कोरोना सेंटर पर उपचार के लिए आए थे उसमें से 30 मरीजो के सैंपल भेजे गए जिसमें से 29 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक कि रिपोर्ट अभी आना बाकी है । डॉ शर्मा ने बताया कि भविष्य की संभावनाओं को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से चोकस है यदि कोई पॉजिटिव मरीज आता है तो उसके बाद की पूरी रणनीति भी प्रशासन और स्वास्थ विभाग के पास तैयार है ।यदि कोई पॉजिटिव मरीज सेंटर पर आता है उसके बाद उसके उपचार में लगे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ  सहित कोई भी घर नहीं जाएगा। उन्हें रुकवाने के लिए होटलों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है। जहां स्टाफ को रुकने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

Chania