Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 मंदसौर निप्र। वैसे तो हाल फिलहाल मंदसौर में कोरोना को लेकर सब कुछ ठीक चल रहा है। अब तक एक भी पॉजिटिव नहीं है लेकिन फिर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सारी एहतियात बरतते हुए अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखे हुए हैं। यदि आइसोलेशन वार्ड की जरूरत पड़ी तो शहर के निजी अस्पतालों के बाद रिसोर्ट और होटल भी अधिग्रहित किए जा सकते हैं।  कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की देखरेख में लगे स्टाफ को होटलों में बने आइसोलेशन सेंटर में रुकवाया जाएगा।  क्योंकि उन्हें  घर जाने की अनुमति नहीं होगी व इसको लेकर रविवार को एसडीएम अंकिता प्रजापति और तहसीलदार नारायण नांदेडा ने होटलों का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान एसडीएम और तहसीलदार की टीम होटल सिटी क्राउन पैलेस और होटल देव रेसिडेंसी पहुंची वहां की व्यवस्थाओं को देखा और सारी जानकारी को एकत्र किया। तहसीलदार नारायण नांदेडा ने बताया कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है यदि शहर में बड़े स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाने की आवश्यकता पड़ती है तो प्रशासन इन होटलों का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए इन होटलों का अवलोकन किया जा रहा है वहां की व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है और उसी के अनुरूप रणनीति को तैयार किया जा रहा है ताकि वक्त आने पर तत्काल इन होटलों का अधिग्रहण कर उन्हें तुरंत आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सके।
आबकारी विभाग सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगा सैनिटाइजर

 प्रदेश का आबकारी विभाग अब सस्ती दरों पर आम जनता को सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा। इससे पहले दवा कंपनियों द्वारा तैयार किया गया सैनिटाइजर काफी महंगा पड़ रहा है,जिसके कारण आम जनता पर आर्थिक बोझ भी आ रहा है ऐसे में आबकारी विभाग अब सैनिटाइजर भी जनता को देगा।
इस आशय के आदेश जारी करते हुए आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा ने कहा कि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में आम नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं है, जो है उनका काफी अधिक मूल्य पर विक्रय हो रहा है और आम नागरिक सैनिटाइजर का उतना उपयोग भी नहीं कर रहे हैं जितना कि कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी है। हालांकि यह सही है कि 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने से भी प्रभाव होगा जो सैनिटाइजर के उपयोग से होता है। ऐसे में प्रदेश में आबकारी विभाग के माध्यम से सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के नियंत्रण में आबकारी डिपो पर उपलब्ध कराया गया है।  आम जनता को यह सैनिटाइजर मेडिकल स्टोर के माध्यम से दिए जाएगे तथा ऐसे विक्रय स्थलों पर आवश्यक रूप से बोर्ड भी लगाया जाएगा की दुकान में कितनी मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध है और उसकी दर क्या है ताकि आप जनता सस्ती दरों में सैनिटाइजर ले सके।
  अब तक 6561 यात्रियों को किया क्‍वारन्‍टाईन
15 चिकित्सीय दलों ने 23 ग्रामों में क्‍लोरिन सोल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य किया

जिले में 7467 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से 6561 यात्रियों को कोरोन्‍टाईन 14 दिनों के लिये किया गया है, जिसमें से 808 यात्रियों का कोरोन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 30 सेम्‍पल लिये गये थे जिसमें 29 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है जो कि नेगिटिव पाये गये है। 1 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु द्वितीय चरण में माईक्राप्‍लान के अनुसार ऐसे ग्राम जहॉ बाहर से आने वाले व्‍यक्ति तथा सीमावर्ती ग्राम एवं शहरो आने व्‍यक्तियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु सर्वेक्षण किया गया। चिकित्‍सकीय दल 15 बनाये गये है। ब्‍लाक मल्‍हारगढ में 3 दल, ब्‍लाक सीतामउ में 5, ब्‍लाक संधारा में 2, ब्‍लाक मेलखेडा में 3, ब्‍लाक धुंधडका में 2 इनके द्वारा 124 ग्रामों का भ्रमण किया गया । जिसमें चिकित्‍सकीय दल द्वारा मल्‍हारगढ में 12 , सीतमउ में 25, संधारा में 15, मेलखेडा में 49 एवं धुंधडका में 23 भ्रमण किया गया है। दलों द्वारा दिनांक 05.04.2020 को जिले में 124 ग्रामों में हाथ धुलाई एवं ब्‍लीचिंग बनाने की विधि बतायी गयी, जिसमें ब्‍लाक मल्‍हारगढ में 12, सीतामउ 25, संधारा में 15, मेलखेडा में 49 एवं धुंधडका मे 23 बतायी गयी। इसके साथ-साथ लोगों में जागरूकता के उददेश्‍य के पेम्‍पलेट वितरण का कार्य किया गया, जिसका उददेश्‍य लोगों में सोशल डिस्‍टेंस, मास्‍क पहनने की विधि, सेनेटाईजर करना अनिवार्य है तथा घरो से बाहर ना निकले उस संबंध में जानकारी दी गई। इसमें 510 व्‍यक्तियों की उपस्थित रही। भ्रमण के दौरान सामान्‍य सर्दी खांसी के 56 मरीज मिले जिनका उपचार किया गया। 118 ग्रामों में क्‍लोरिन साल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य भी किया गया। मल्‍हारगढ में 6 ग्राम,, सीतामउ में 25 ग्राम, संधारा में 15 ग्राम, मेलखेडा में 49 ग्राम तथा धुंघडका में 23 ग्रामों में क्‍लोरिन सोल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य किया गया ।  
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु कौन-कौन से सुरक्षा उपायो को बढावा दिया जाना है :-  

1 बार-बार हाथ धोना :- इसमें नियमित रूप से बार-बार अपने हाथौ को 70 प्रतिशत एल्‍कोहल आधारित सेनेटाईजर अथवा साबुन एवं साफ पानी से 40 सेकेण्‍ड तक धौए ।
2. सामान्‍य दूरी बनाना – एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे। भीड-भाड वाली जगहों में जाने से बचे।
3. ऑख, नाक एवं मूह को ना छुयें – क्‍यों कि सक्रमित हाथ द्वारा ऑख, नाक एवं मॅूह के माध्‍यम से वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है।
4. अच्‍छी श्‍वसन आदतो को अपनाना – खासते और छिकते समय अपने मॅूह एवं नाक को रूमाल या टिश्‍यू से ढकना, टिश्‍यू का तत्‍काल ढक्‍कनदार डस्‍टबीन में निपटारा करना।
5. आवश्‍यक रूप से घर पर ही रहे व सोशीयल डिस्‍टेन्‍सींग का पालन करे।
24 घंटे काम कर रहा कन्ट्रोल रूम
जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।


Chania