Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मसाला व्यापारी सहित 41 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव
मंदसौर निप्र। मृतक महिला सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंदसौर के लिए बिते दो दिन राहत भरे रहे इन दो दिनो में एक भी नया कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नही आया मंदसौर के पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आने वाले मसाला व्यापारी सहित 41 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है । पुरे जिले भर की अब तक 308 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है । 182 रिपोर्ट का और इंतजार है ।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 513 सेम्पल लिए गए थे जिसमें से 7 की पॉजिटिव रिपोर्ट है तथा 1 पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है । 331 रिपोर्ट जिलें भर में प्राप्त हो चुकी है जिसमें से 308 नेगेटिव और 8 पॉजिटिव पाई गई है 14 रिजेक्ट हुई है और 182 रिपोर्ट का इंतजार है । 77 लोगों को क्वारंटीन सेन्टर पर  क्वारंटाईन किया गया है तथा 2668 होम क्वारंटाईन में है । पॉजिटिव लोगों में से 6 मंदसौर के सिध्दि विनायक तथा एक इंदौर के अरविन्दो अस्पताल में भर्ती है । सभी की स्थिति पुरी तरह ठीक है । मंदसौर के जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है अभी उन्हें घर नही भेजा जा रहा है इसके अलावा जो लोग होम क्वारंटाईन है उन पर निगाह रखने की जिम्मेदारी स्थानीय संस्थाओं को दी गई है उनके साथ मे प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है । सभी पर इनकी नजर है होम क्वारंटाईन लोगों के घरो के बाहर भी सूचना चस्पा की गई है, फिलहाल मंदसौर में स्थिति दो दिनो से बहुत बेहतर है ।  सीओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता ने बताया कि मंदसौर के महाजन मोहल्ले के पॉजिटिव युवक के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, मसाला व्यापारी और उनके सहयोगिया की रिपोर्ट भी नेगेटिव है, आश्रम में रहने वाली विक्षिप्त महिला के  सम्पर्क में आने वाले पांचो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है इसके अलावा भैसोदामण्डी के 70 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी है, पंथ पिपलिया के पॉजिटिव युवक का एक सेम्पल और भेजा जाएगा उसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय होगा ।

Chania