Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मशक्कत के बाद पकड़ा,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही फिर आई सामने
पंकज जैन
जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है । मंदसौर जिलें के मल्हारगढ़ कन्या छात्रावास आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भाग गया। घटना का पता जब सुबह लगा तो ताबड़तोड़ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और भागे गए मरीज को भैसाखेड़ा से वापस पकड़कर लाया गया ।
कोरोना को लेकर हर जगह पुरी ऐहतिहात प्रशासन बरत रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दे लापरवाहियों से बाज नही आ रहे है । चंद दिनों पहले कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीजो में से समय पर आईसोलेट नही करने की बड़ी लापरवाही सामने आई थी इस मामलें की गुंज मंदसौर से लेकर भोपाल तक हुई लेकिन बाद में कार्यवाही के नाम पर कुछ नही हो पाया । जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दे लापरवाहियां बंद करने से नही चुके रहे है । जानकारी के अनुसार बिती रात मल्हारगढ़ के कन्याछात्रावास स्थित आईसोलेशन वार्ड में बड़ी लापरवाही सामने आई । बताया जाता है कि यहां जिन कर्मचारियों की डयूटी थी वे डयूटी छोड़कर ही नदारत हो गए और वहां भर्ती मरीजो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया । जबकि आईसोलेशन सेन्टर पर उन मरीजो को भर्ती किया जा रहा है जिनमें कोरोना जैसे हल्के-फुल्के लक्षण भी दिखाई दे रहे है । बाकि सभी को होम आईसोलेशन में ही रखा जा रहा है । बावजुद इसके स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दो ने गंभीर लापरवाही को अंजाम दिया और आईसोलेशन सेन्टर पर भर्ती मरीजो को छोड़कर गायब हो गए । कर्मचारियों के गायब होते ही आईसोलेशन सेन्टर पर भर्ती एक मरीज दिवार से छड़कर भाग निकला । घटना का पता सुबह उस समय लगा जब वहां एक कर्मचारी पहुंचा उसे जब भर्ती मरीजो में से एक मरीज कम दिखा तो वह हक्काक्-बक्का रह गया उसने तत्काल सेन्टर के प्रभारी और अन्य कर्मचारियों को इत्तला किया पुरा स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया पुलिस को भी खबर की गई और भागे मरीज की तलाश शुरू हुई । बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद भागा मरीज ग्राम भैसाखेड़ा से वापस पकड़ा गया तब जाकर स्वास्थ्य महकमे को राहत मिली ।
मशक्कत के बाद भले ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज पकड़ा गया हो लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग के कारिन्दो की गंभीर लापरवाही उजागर कर रहा है यदि भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो यह लोगों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है 
इनका कहना
मल्हारगढ़ से मरीज के भागने के मामले की जानकारी ले रहा हूं। प्रशासन ने होम कोरेन्टीन लोगो की निगरानी के लिये प्रभारी नियुक्त किये हैं। कंटेन्मेंट एरिया के लिये भी निगरानी हेत सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
मनोज पुष्प
कलेक्टर

युवक मानसिक विक्षिप्त है जिसको मैडिकल टीम ने नारायणगढ से पकड़कर आईसुलेट किया था जब सुबह वह खिड़की से भाग गया जिसे पकड़ कर आईसुलेट किया गया
दिलीप राजोरिया
थाना प्रभारी मल्हारगढ़

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज के भागने की सूचना मिली थी जिसके बाद सारे कर्मचारियों ने उसे तलाश किया ।
अरविन्द भावसार, आाईसोलेशन वार्ड में उपस्थित कर्मचारी

Chania