Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

 मंदसौर निप्र। लॉक डाउन के कारण पूरा बाजार बंद है मंगलवार को गली, मोहल्ले और कालोनियों की किराने की दुकाने जरूर 4 घंटे के लिए खुली लेकिन फिर भी किसी को भी अपनी कॉलोनी या मोहल्ले से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही हो रही है ऐसे में अब युवकों के बजाय युवतियां सड़क पर आ रही है लेकिन पुलिस अब उन पर भी सख्ती कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने जब वाहनों पर सवार होकर आ रही युवतियों को देखा और उन्हें रोककर वाहन जप्ती में लिए तो युवतिया आंसू बहा कर छोड़ने की गुहार लगाने लगी लेकिन पुलिस ने इनकी गाड़ियां जप्त कर ली और साफ कहा कि कोई भी लाख डाउन के दौरान बाजार में नहीं आएगा।
लॉक डाउन को  29 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन फिर भी लोग समझने के लिए तैयार नहीं है पुलिस ने इन्हें समझाने के लिए हर जतन कर लिए लेकिन फिर भी समझदार लोग समझने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं कि लॉक डाउन में बाहर निकलना उनके और परिवार के लिए कितना घातक हो सकता है। समाज के दुश्मनों को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है,जगह-जगह चेक प्वाइंट पर इन्हें रोका जा रहा है गाड़ियों को जप्त किया जा रहा है किसी को उठक-बैठक लगवाई जा रही हैं तो किसी को मेंढक दौड़, किसी की गाड़ी जप्त की जा रही है तो किसी को पैदल ही घर भेजा जा रहा है। बावजूद इसके समाज के इन दुश्मनों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है अब तो युवतियां भी गाड़ियों पर सवार होकर सड़कों पर आने लगी इन पर भी पुलिस सख्ती कर रही है ।मंगलवार को गीता भवन चेक प्वाइंट पर पुलिस ने वाहनों पर सवार होकर आ रही युवतियों को रोका और बाहर आने का कारण पूछा तो यह कुछ भी नहीं बता पाई। पुलिस ने इनकी गाड़ियों को जप्त कर लिया तो आंसू बहाने लगी और गाड़ी छोड़ने की गुहार लगाने लगी लेकिन पुलिस ने साफ कह  दिया बिना वजह निकलने वालों को कोई रियायत नहीं मिलेगी। पुलिस ने तत्काल उनकी गाड़ियों को उठाया और यातायात थाने पर भेज दिया। शहर के विभिन्न चौराहों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की कई जगह पर बेवजह निकले लोगो को पुलिस ने रोका और कार्रवाई की।
 
Chania