Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सभी रास्ते बंद, क्लीनिक बंद, रहवासी के साथ मरीज भी परेशान
मंदसौर। नपा कॉलोनी की कोरोना पॉजीटिव युवती मिलने के बाद से ही गोल चौराहा के रहवासी परेशान है। १४ दिन बाद भी यहां के लोगों को राहत का इंतजार है। इसी मामले में रामटेकरी और मेघदूत नगर का कुछ हिस्सा भी सील कर दिया गया था। हालंाकि कुछ ही दिनों में दोनों जगहों पर लोगों को राहत देते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया, लेकिन गोल चौराहा क्षेत्र के लोग अभी भी खासे परेशान है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि क्षेत्र में डॉ व्हीएस मिश्र सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के क्लीनिक है और लेबोरेटरी है। सभी बंद होने से लोग खासे परेशान हो रहे हैं।
चौदह दिन बाद भी गोल चौराहा के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।  नगरपालिका कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हालंाकि यह कदम उठाना जरुरी था, लेकिन अब चौदह दिन बीत जाने के बाद भी कोई राहत लोगों को नहीं दी जा रही है। गोल चौराहा और कॉलोनी के आसपास के रहवासियों के बूरे हाल है। लोगों की स्थिति यह है कि सब्जी दूध दूर की बात है पानी तक लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है। सुबह सब्जी या दूध वाले को गोल चौराहा क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं पानी की केन भी पहुंचने नहीं दी जा रही है।  क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। रहवासियों का कहना है कि पानी की व्यवस्था भी बमुश्किल की जा रही है। इसका उपयोग भी इस तरह से करना पड़ रहा है जैसे अमृत मिल रहा हो। रहवासियों के अनुसार प्रशासन को कम से कम पानी की व्यवस्था करना चाहिए। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को लेकर आ रही है। मासूम बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। लोगों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा और दूध वालों को अंदर आने नहीं दिया जा रहा। कारण है कि बच्चों को लेकर रहवासी खासे परेशान नजर आ रहे हैं।

Chania